31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Republic Day Parade 2021: कोरोना संकट में गणतंत्र दिवस परेड, गाइडलाइंस के बीच शौर्य का पराक्रम, इन चीजों को करेंगे मिस

Republic Day Parade 2021: समूचे देश को दिल्ली के राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस की परेड का इंतजार है. कोरोना संकट में पहली बार दिल्ली (Delhi) के राजपथ (Rajpath) पर होने जा रहे गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा. इस साल कोरोना संकट को लेकर परेड में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे.

Republic Day Parade 2021: समूचे देश को दिल्ली के राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस की परेड का इंतजार है. कोरोना संकट में पहली बार राजपथ पर हो रहे गणतंत्र दिवस परेड में बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा. इस साल कोरोना संकट को लेकर परेड में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे.

Also Read: India China Fresh Clash : भारतीय और चीनी सैनिक Naku La में फिर भिड़े, सेना ने की पुष्टि
परेड की लंबाई कम

पहले परेड विजय चौक से लाल किला (8.2 किमी) तक जाती थी.

इस बार परेड विजय चौक से नेशनल स्टेडियम (3.3 किमी) तक सीमित होगी.

दस्ते में 96 लोग शामिल

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल दस्ते में 96 लोग (पहले 144) रहेंगे.

परेड में छोटे और दिव्यांग बच्चे हिस्सा नहीं लेंगे.

15 साल से ज्यादा उम्र के स्कूली बच्चे ही परेड में शामिल होंगे.

पहली महिला फाइटर पायलट

भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट्स में से एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ परेड का हिस्सा होंगी.

भावना कंठ परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट होंगी.

मिग-21 बाइसन उड़ाने वाली बिहार की बेटी भावना कंठ राजस्थान में पोस्टेड हैं.

राजपथ पर राफेल की ताकत 

भारतीय वायुसेना का राफेल फाइटर जेट परेड का मुख्य आकर्षण होगा.

फ्लाईपास्ट का समापन राफेल के वर्टिकल चार्ली फॉर्मेशन से होगा.

वर्टिकल चार्ली फॉर्मेशन में फाइटर जेट कम ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए सीधे ऊपर जाते हैं और बाद में एक ऊंचाई पर स्थिर हो जाते हैं.


Also Read: Republic Day: राजपथ पर दिनभर चलेगी परेड, कड़ी सुरक्षा के बीच ‘बैलगाड़ी’, ट्रैक्टर से लेकर ‘राफेल’ तक दिखेगा
समारोह में विदेशी अतिथि नहीं

1966 के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में दूसरे देश के मुख्य अतिथि नहीं होंगे.

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के मुख्य अतिथि बनने वाले थे.

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने के बाद उन्होंने दौरा रद्द कर दिया.

परेड में पहली बार खास दस्ता

पहली बार अंडमान-निकाबोर द्वीप से 172 मद्रास का दस्ता परेड में शामिल होगा.

दस्ते का नेतृत्व मेजर मनीष वर्मा करेंगे. इसमें 95 फीसदी सैनिक स्थानीय जनजातियों के हैं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें