11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर में रिश्तेदार ने नाबालिग छात्रा पर बनाया शादी करने का दबाव, मना करने पर अश्लील वीडियो-फोटो किया वायरल

गोरखपुर में एक रिश्तेदार ने नाबालिग छात्रा पर शादी करने का दबाव बनाया. जब छात्रा ने शादी करने से मना कर दिया तो उसका अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. आरोपी छात्रा का फोटो और वीडियो उसके रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के मोबाइल पर भेज रहा था.

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक रिश्तेदार ने नाबालिग छात्रा का अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. छात्रा के घर शादी में आए एक युवक ने पहले छात्रों से दोस्ती की थी. फिर कुछ दिन बाद उसका अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया और उससे शादी करने की जिद कर उसे परेशान किया और जब छात्रा ने शादी करने से इनकार किया तो युवक ने उसे धमकी दी और फिर उसका अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिया. युवक छात्रा का रिश्तेदार है. बताया जा रहे है कि इस काम में युवक के दो चाचा भी शामिल है. यह पूरा मामला गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र का हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पिछले 6 महीने से छात्रा को परेशान कर रहा था. वह छात्रा का फोटो और वीडियो उसके रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के मोबाइल पर भेज रहा था.

चाचा के खिलाफ केस दर्ज

पीड़ित छात्रा के परिवार वालों की माने तो उन लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को की थी. 6 महीना बीत जाने के बाद अब पुलिस ने केस दर्ज किया है. वहीं चौरी चौरा पुलिस ने आरोपी युवक और उसके दोनों चाचा के खिलाफ केस दर्ज किया है. तीनों आरोपी गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के कुरमौल के रहने वाले हैं. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. बताते चलें चौरी चौरा थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित छात्रा के पिता की चार पुत्रियां हैं. 7 महीने पहले उनकी तीसरे नंबर की पुत्री की शादी थी. जिसमें आरोपी युवक (रिश्तेदार) भी पहुंचा था. युवक ने पीड़ित छात्रा से दोस्ती की. दुबारा वो छठ पर्व पर अपने घर आया था. जहां पीड़ित छात्रा की मुलाकात आरोपी युवक से हुई. दोनों एक-दूसरे से काफी घुलमिल गए.

Also Read: Counting: गोरखपुर में 10 मई को प्रशिक्षित किए जाएंगे 1500 कर्मी, 80 टेबल पर चलेगा मतगणना का कार्य
अश्लील फोटो और वीडियो किया वायरल

एक दिन आरोपी युवक अमरजीत और छात्रा खेत की तरफ गए थे. छात्रा का आरोप है कि इस दौरान अमरजीत ने अपने फोन में छात्रा का अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया. जिसके बाद से आरोपी युवक नाबालिग छात्रा पर शादी करने का दबाव बनाने लगा ऐसा न करने पर उसे धमकी देने लगा. आरोपी युवक ने पहले अश्लील फोटो और वीडियो उसकी बड़ी बहन और उसके पति के मोबाइल पर भेजना शुरू किया. जिसके बाद छात्रा के पिता ने आरोपी युवक के परिवार में इसकी शिकायत की. लेकिन, परिवार वाले कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुए. छात्रा के पिता को आरोपी युवक के चाचा ने डाट कर भगा दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जिससे आरोपी युवक का मन और बढ़ गया और उसने रिश्तेदारों और गांव के लोगों के मोबाइल पर छात्रा का अश्लील फोटो वीडियो भेजना शुरू कर दिया. जब इसकी शिकायत छात्रा के पिता ने थाने पर की तो पुलिस ने केस नहीं दर्ज नहीं किया. फिर जनता दरबार में पहुंचकर पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत की और 6 महीने बाद जाकर पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमरजीत समेत उसके दो चाचा के खिलाफ केस दर्ज किया है. अब देखते हैं इन आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है. वहीं इस मामले में चौरी चौरा थानेदार सुधीर कुमार सिंह ने बताया छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक अमरजीत और उसकी दोनों चाचा मुनीम और रणजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel