11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Garhwa News: राशन नहीं मिला, तो 100 से ज्यादा लोगों ने बीडीओ कार्यालय पर किया हंगामा

Garhwa News: धुरकी प्रखंड के खुटिया गांव के 120 ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे. ये लोग नियमित राशन देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के हंगामे की सूचना बीडीओ को मिली, तो वे अपने दफ्तर से बाहर आये और ग्रामीणों से मुलाकात की.

Garhwa News: झारखंड के गढ़वा जिला में राशन नहीं मिलने पर लोगों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यालय से बाहर आना पड़ा. 100 से ज्यादा ग्रामीणों ने बीडीओ को लिखित आवेदन दिया. साथ ही मौखिक रूप से अपनी शिकायत से भी उन्हें अवगत कराया.

खुटिया गांव के 120 लोगों ने किया हंगामा

मामला गढ़वा जिला के धुरकी प्रखंड का है. प्रखंड के खुटिया गांव के 120 ग्रामीण बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे. ये लोग नियमित राशन देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के हंगामे की सूचना बीडीओ को मिली, तो वे अपने दफ्तर से बाहर आये और ग्रामीणों से मुलाकात की.

Also Read: झारखंड में नहीं थम रहा डायन बिसाही का मामला, अब गढ़वा में दंपती को पीटकर किया घायल, दो आरोपी गिरफ्तार

डीलर पर लगाया मनमानी का आरोप

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग राशन के लाभुक हैं. प्रेरणा महिला समूह की डीलर मानमती देवी मनमानी कर रही हैं. पांच-छह महीने से उन्होंने राशन देना बंद कर दिया है. इस संबंध में प्रखंड मुख्यालय में लिखित आवेदन दिया गया था. शिकायत के बावजूद अब तक किसी लाभुक को राशन नहीं मिला है.

Undefined
Garhwa news: राशन नहीं मिला, तो 100 से ज्यादा लोगों ने बीडीओ कार्यालय पर किया हंगामा 3

शिकायत की जांच करेंगे धुरकी प्रखंड के बीडीओ

ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग सुखाड़ की मार झेल रहे हैं. वहीं, राशन से भी अनाज नहीं मिल रहा है. इसकी वजह से हमारी समस्या दोगुनी हो गयी. लाभुकों की बात सुनने के बाद बीडीओ ने उन्हें आश्वस्त कया कि अपने स्तर से जांच करवाकर राशन का वितरण करवायेंगे.

जांच की रिपोर्ट गढ़वा के उपायुक्त को देंगे

बीडीओ ने कहा कि वह इस बात की भी जांच करेंगे कि आखिर क्या वजह है कि डीलर राशन का वितरण नहीं कर रही है. उन्होंने लाभुकों से कहा कि वह तत्काल इसकी सूचना आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) को दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जांच में जो कुछ भी सामने आयेगा, उसकी रिपोर्ट वह गढ़वा के उपायुक्त को भेजेंगे. साथ ही जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को भी इससे अवगत कराया जायेगा.

Undefined
Garhwa news: राशन नहीं मिला, तो 100 से ज्यादा लोगों ने बीडीओ कार्यालय पर किया हंगामा 4

डीलर के खिलाफ होगी कार्रवाई

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. शिकायत करने वालों में मधु देवी, लीलावती देवी, अमरावती देवी, लालमन देवी, मीरा कुंअर, रियाजुद्दीन अंसारी, जफर अंसारी, राजकुमार बेदिया आदि शामिल थे.

रिपोर्ट- अनुप जायसवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें