27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में नहीं थम रहा डायन बिसाही का मामला, अब गढ़वा में दंपती को पीटकर किया घायल, दो आरोपी गिरफ्तार

डायन बिसाही के नाम पर गढ़वा में एक दंपती के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है. घायल दंपती को गढ़वा के सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में वार्ड सदस्य समेत दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Jharkhand Crime News: झारखंड में डायन बिसाही का आरोप लगाकर महिलाओं को प्रताड़ित करने का मामला नहीं थम रहा है. ऐसा ही एक मामला गढ़वा जिला की चपरी पंचायत अंतर्गत अधौरा नवही में घटी है. डायन बिसाही का आरोप लगाकर दंपती की पिटायी कर दी गयी. इससे दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही भवनाथपुर थाना की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला

भवनाथपुर थाना क्षेत्र की चपरी पंचायत अंतर्गत अधौरा नवही टोला के वार्ड सदस्य अमरनाथ उरांव एवं इनके परिजनों के खिलाफ डायन बिसाही का आरोप लगाकर उसी गांव के एक दंपती और इस दंपती को संरक्षण देन वाले रंजन उरांव के साथ मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पीड़िता द्वारा दिये आवेदन में बताया कि वार्ड सदस्य अमरनाथ उरांव हम दोनों पति-पत्नी को पिछले एक साल से डायन बिसाही का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहा था.

डायन बिसाही का आरोप लगाकर दंपती को लाठी-डंडा से की पिटाई

पिछले दिनों भी अमरनाथ उरांव पिता स्वर्गीय परीखन उरांव, सुचिता देवी पति अमरनाथ उरांव, जितेंद्र उरांव पिता अमरनाथ उरांव, शोभी उरांव और उमेश उरांव दोनों पिता विट्ठल उरांव, फूलों देवी पति शोभी उरांव, सोनवा देवी पति उमेश उरांव, पिंटू उरांव पिता नंदू उरांव, सुरेंद्र उरांव पिता विश्वभर उरांव, मुनी उरांव पिता स्वर्गीय परिखन उरांव ने डायन बिसाही का आरोप लगा कर काफी भला-बुरा कहा. विरोध करने पर इनलोगों ने हमारे घर में घुसकर जान से मारने की नियत से हमदोनों पति-पत्नी को लाठी-डंडों से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Also Read: झारखंड में तीन महिलाओं को डायन बता ग्रामीणों ने मार डाला, इस साल 5 माह में 7 लोगों की हत्या

दंपती का गढ़वा अस्पताल में चल रहा इलाज

बताया गया कि उक्त लोगों द्वारा बेरहमी से पिटाई करने के दौरान उनलोगों को बचाने के लिए आयी दो नाबालिग बच्चियों की भी इनकी पिटाई की गयी. पीड़िता ने उक्त लोगों पर पिटाई के साथ सोने के जेवरात भी छीनने के आरोप लगाएं. गंभीर रूप से घायल दंपती का फिलहाल गढ़वा अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दो आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

दंपती के साथ मारपीट करने के दूसरे दिन वार्ड सदस्य के परिजन अधौरा निवासी रंजन कुमार पिता रामजी उरांव को घायल दंपती को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उसके साथ भी मारपीट किया गया. दोनों पीड़ित पक्षों ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इसी शिकायत के आधार पर भवनाथपुर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमरनाथ उरांव एवं उमेश उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें