ePaper

नेहा धूपिया के सपोर्ट में उतरी तापसी पन्‍नू, रंगोली चंदेल ने सुना दी खरी-खोटी

17 Mar, 2020 2:02 pm
विज्ञापन
नेहा धूपिया के सपोर्ट में उतरी तापसी पन्‍नू, रंगोली चंदेल ने सुना दी खरी-खोटी

Roadies Revolution : नेहा के बयान को लेकर लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे थे. हालांकि उनके बचाव को लेकर जब तापसी पन्नू आई तो रंगोली चंदेल उनसे भिड़ गई.

विज्ञापन

मुंबई: हाल ही में अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के एक बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया था. नेहा के बयान को लेकर लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे थे. हालांकि उनके बचाव को लेकर जब तापसी पन्नू आई तो रंगोली चंदेल उनसे भिड़ गई.

बता दें कि एक्ट्रेस नेहा धूपिया को ‘रोडीज रिवॉल्यूशन’ में जज की भूमिका में हैं. इस दौरान जब एक कंटेस्टेंट ने नेहा को बताया था कि, उसने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा था, क्योंकि उसने मेरे अलावा पांच और ब्वॉयफ्रेंड बना रखे थे. इसी बात को सुन नेहा भड़क गईं थीं और उन्होंने उससे कहा कि ये उस लड़की की च्वॉइस है. इस बयान की वजह से नेहा को सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनना पड़ा था.

जिसके बाद नेहा ने इस मामल में एख इमोशनल पोस्ट लिखी थी. जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मैं पिछले पांच साल से रोडीज से जुड़ी हुई हूं और इसका हरपल एन्जॉय किया है. यह मुझे भारत के हर कोने में लेकर जाता है और यह मौका देता है कि मैं देश के रॉक स्टार्स के साथ मिलूं और काम कर सकूं. मैं यह पसंद और स्वीकार नहीं करती जो कि पिछले दो हफ्तों से हो रहा है. एक एपिसोड में मैंने हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई. एक प्रतिभागी ने बताया कि उसकी पार्टनर ने उसके साथ चीटिंग की और बदले में उसने उस लड़की पर हाथ उठा दिया. लड़की ने जो किया वो उसकी च्वॉइस थी. मैं चीटिंग का समर्थन नहीं करती और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे गलत समझ लिया गया, मैं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद हूं.’

नेहा ने आगे लिखा, दुर्भाग्यवश, मेरे ओपिनियन पर कई हफ्तों तक मेरा मजाक उड़ाया गया. मेरी एक पोस्ट पर 56,000 से ज्यादा कमेंट आए. मैं अब तक चुप थी, लेकिन अब मुझसे जुड़े मेरे करीबियों जैसे मेरा परिवार,मेरे दोस्त, मेरे सहकर्मी और यहां तक कि मेरे पिता के निजी व्हाट्सएप पर कई गालियों से भरे मैसेज आए. मेरी बेटी का पेज भी गालियों से भरा पड़ा है जो मुझे कतई बर्दाश्त नहीं.’

इस पर तापसी पन्नू ने लिखा, ‘ऐसे जो भी लोग हैं जो आप पर या आपके परिवार पर उलटी सीधी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, उनको ये समझना चाहिए कि ये सब नैतिकता के आधार पर बिल्कुल सही नहीं है. जिसके बाद रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर तापसी पन्नू को निशाना बनाया. उन्होंने लिखा, अडल्टरी बिल्कुल गलत है और इन दोनों बातों को एक दूसरे के पूरक के रूप में नहीं देखा जा सकता है.’

रंगोली ने नेहा को जवाब देते हुए लिखा, ‘अगर नेहा को लगता है कि कमिटिड रिलेशन में रहकर 5 लोगों को डेट करना और किसी को फिजिकली अब्यूज करना बराबर चीजें हैं तो उन पर करण जौहर की दोस्त होने के साइड इफेक्ट्स साफ नजर आ रहे हैं.’

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें