ePaper

रणबीर कपूर ने भरी महफिल में आलिया भट्ट के लहंगे को मारी लात, यूजर्स बोले- इससे शादी मत करना

1 Dec, 2021 2:01 pm
विज्ञापन
रणबीर कपूर ने भरी महफिल में आलिया भट्ट के लहंगे को मारी लात, यूजर्स बोले- इससे शादी मत करना

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक वीडियो इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में रणबीर आलिया के लहंगे को लात मारते दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल में से एक है. दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. दोनों अक्सर मीडिया को कपल गोल्स देते नजर आते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो रणबीर आलिया पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं बहुत जल्द ही दोनों ने शादी के बंधन में बंधने वाले है. फैंस इनकी शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है.

इसी बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को देख यूजर्स रणबीर को बूरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. कई यूजर्स ने तो गुस्से में आकर आलिया को रणबीर से ब्रेकअप करने के लिए भी कह दिया है. दरअसल यह वीडियो बीते दिवाली का है. वायरल वीडियो में रणबीर कपूर आलिया के पीछे वाले लहंगे को लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=aLdp20bA7wQ&t=21s

वीडियो में आलिया को बैंगनी कलर के खूबसूरत लहंगा पहन रखा था. जहां एक्ट्रेस सीढ़ियों पर से उतर रही हैं. तभी उनका लहंगा पीछे की तरफ से, वहां लगी एक फूलों की माला में फंस गया. वहीं रणबीर कपूर उनके पीछे खड़े है, जब एक्टर आगे बढ़ते हैं तो वह आलिया के लहंगे को पैरों से हटाते है. यह वीडियो नेटिजन्स को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी, उनका मानना है कि रणबीर ने आलिया के साथ ‘अपमानजनक’ व्यवहार किया है.

Also Read: रणबीर कपूर- आलिया भट्ट से पहले दूल्हा बनेंगे आदर जैन! गर्लफ्रेंड तारा सुतार‍िया संग इस जगह करेंगे शादी

उनका कहना है कि यह दिखाता है कि ”रणबीर कपूर किस तरह का व्यक्ति है और अपने गर्लफ्रेंड के लिए कितना सम्मान करता है.” वहीं एक यूजर ने लिखा “रिश्ते की परवाह किए बिना वह असभ्य था, कृपया किसी भी महिला के कपड़ों के साथ ऐसा न करें.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह इतना अपमानजनक आदमी है” यह वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है”. कुछ नेटिजन्स ने आलिया को डेटिंग की सलाह भी दी और सुझाव दिया कि वह दूसरे आदमी की तलाश करें.

2022 तक शादी कर सकते हैं रणबीर-आलिया

गौरतलब है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इसी साल दिसंबर में शादी कर सकते है. हालांकि दोनोंकी ओर से अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट्स तो यह भी कह रहे हैं कि बिजी शेड्यूल की वजह से दोनों अगले साल शादी करेंगे. वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर के पास कई प्रोजेक्ट हैं. एक तरफ जहां आलिया ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी, वहीं रणबीर कपूर के साथ वे ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी. दूसरी ओर, रणबीर की झोली में ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘शमशेरा’ है.

Also Read: दिल्ली की शादी में आलिया भट्ट ने जीता लोगों का दिल, रणवीर सिंह और नोरा फतेही ने दिया जबरदस्त परफॉर्मेंस, VIDEO

Posted By Ashish Lata

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें