7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लव रंजन की फिल्म में श्रद्धा कपूर संग रोमांस करते दिखेंगे रणबीर कपूर, इस दिन होगी रिलीज, यहां पढ़ें डिटेल्स

ranbir kapoor and shraddha kapoor work together in luv ranjan next romantic comedy movie release next year on holi bud : बॉलीवुड के चर्चित ​न‍िर्देशक लव रंजन अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों के लिए ​जाने जाते हैं. उन्होंने 'प्‍यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्‍वीटी' जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे चुके हैं जिसे प्रशंसकों से भरपूर प्यार मिला है.

बॉलीवुड के चर्चित ​न‍िर्देशक लव रंजन अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों के लिए ​जाने जाते हैं. उन्होंने ‘प्‍यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्‍वीटी’ जैसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे चुके हैं जिसे प्रशंसकों से भरपूर प्यार मिला है. लोग उनकी फिल्मों का इंतजार करते रहते हैं. अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खबर है. लव रंजन अब एक और अपनी धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म में बॉलीवुड के दो हिट स्टार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आनेवाली है. अब इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है.

लव रंजन द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 18 मार्च 2022 में होली के अवसर पर रिलीज़ होगी. आखिरकार दर्शकों के लिए रिलीज़ तारीख की घोषणा करते हुए, लव फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह ख़बर साझा की है.

इस अनटाइटल्ड रोम-कॉम की शूटिंग इस जनवरी से दिल्ली में शुरू हो गयी है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पहली बार एक साथ नज़र आएगी. इस अनटाइटल्ड फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैन्स इस नई रोमांटिक जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित महसूस कर रहे हैं. फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी नज़र आएंगे.

Also Read: आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ के आखिरी शेड्यूल को कारगिल में करेंगे शूट! बस इस बात का इंतजार

हलांकि, लव रंजन की इस फिल्म की कहानी को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है. अभी खुलासा नहीं किया है आखिर इसकी कहानी क्या होगी. लेकिन इस फिल्‍म से फैंस को काफी उम्‍मीदें हैं. फिल्म का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग ने किया है और गुलशन कुमार व भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel