7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raj Kundra के सपोर्ट में आईं Rakhi Sawant, कहा Shilpa Shetty को चैन से जीने दो . . .

Rakhi Sawant came in the support of Raj Kundra and Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बीती रात क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल अश्लील फिल्में शूट करने का आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो जारी हुआ है.

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बीती रात क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में शूट करने का आरोप है. राज कुंद्रा को पोर्नोग्रॉफी कंटेंट मामले में 23 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. राज कुंद्रा एक बिजनेसमैन हैं और लोग ये जानकर शॉक्ड हैं कि बॉलीवुड के जानी मानी अदाकारा के पति पर्दे के पीछे ऐसे काले धंधे में संलिप्त हैं. अब इस मामले में एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें वो राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के सपोर्ट में बयान देती नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राखी सावंत ने क्या कहा है राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में

विरल भियानी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए राखी सावंत के इस वीडियो में वो राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में कहते सुना जा सकता है. राखी ने कहा है कि शिल्पा शेट्टी के पति को हाइलाइट करके दिखाया जा रहा है, जिससे शिल्पा कि भी बदनामी हो रही है. आप उन्हें चैन से जीने दो.

शिल्पा शेट्टी के कहने पर मिला था राखी को ये आइटम सॉन्ग

राखी सावंत ने बताया कि 2008 में रिलीज हुई राकेश रोशन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म क्रेजी 4 का गाना टुक टुक देखे पहले शिल्पा शेट्टी पर फिल्माया जाना था, पर शिल्पा शेट्टी के कहने पर यह गाना राखी सावंत को दिया गया. फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश रोशन और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को शिल्पा ने फोन करके राखी का नाम सजेस्ट किया था. राखी ने शिल्पा को लेजेंड कहा है.

2009 में हुई थी राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादी

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादी वर्ष 2009 में हुई थी. इनके दो बच्चे हैं. शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री हैं जबकि राज कुंद्रा बड़े कारोबारी हैं. पुलिस राज कुंद्रा के मोबाइल की फोरेंसिक जांच करायेगी, जिसमें अहम खुलासे हो सकते हैं. बताया जा रहा है राज कुंद्रा जिस व्हाट्‌सग्रुप से जुड़े हैं उसका चैट भी लिक हुआ है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel