17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिवान में अनधिकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर पर की गई छापेमारी, संचालक मरीज को कमरे में बंद कर हुआ फरार

सीवान में अनधिकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग छापेमारी करने पहुंची थी. संचालक को जब छापेमारी की भनक लगी तो वह मरीज को कमरे में बंद करके मौके से फरार हो गया.

सीवान के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने अनाधिकृत रूप से चल रही एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की टीम छापेमारी करने गई थी. जिसे देखकर वहां का संचालक मरीज को कमरे में ही बंद करके मौके से फरार हो गया.

दरवाजा तोड़कर मरीज को बाहर निकाला गया

संचालक के फरार होने के बाद आनन-फानन में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एम आर रंजन ने बगड़िया थाने की पुलिस को फोन करके बुलाया. जिसके बाद पुलिस की उपस्थिति में कमरे का दरवाजा तोड़कर मरीज को बाहर निकाला गया और मरीज की हालत ठीक होने के बाद मरीज को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

अनधिकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी 

मामले में प्रभारी सिविल सर्जन सह मलेरिया पदाधिकारी डॉ एम आर रंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि ट्रेंड मार्केट के आसपास राजधानी अल्ट्रासाउंड अनधिकृत रूप से चल रहा है. जिसके आधार पर गुरुवार को छापेमारी की गई लेकिन राजधानी अल्ट्रासाउंड के संचालक को छापेमारी की भनक लग गई और वह मरीज के कमरे को बंद करके मौके से फरार हो गया.

गोपालगंज का रहने वाला है मरीज 

प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि अल्ट्रासाउंड कराने आये मरीज का नाम काशी नाथ सिंह है जो गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र कमनपुरा का निवासी है. डीएमओ के नेतृत्व में आयी टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन, दो प्रिंटर, एक यूपीएस, लैपटॉप, मिडिल साइज दो कीबोर्ड, इंवर्टर व बैटरी, कंप्यूटर टेबल व 35 सौ रुपये नगद आदि जब्त कर थाने में जमा करा दिया.

अवैध अल्ट्रासाउंड चलाने वालों में हड़कंप

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, हेल्थ मैनेजर महताब अनवर, पीएसआइ पंकज कुमार पांडे सहित अन्य मौजूद थे. इस घटना के बाद से अवैध पॉथीलोजी व अल्ट्रासाउंड चलाने वालों में हड़कंप मच गया है. छापेमारी में डीएमओ डॉ एम आर रंजन के अतिरिक्त सीएस के प्रधान सहायक अरुण कुमार, लिपिक मो हसीर, स्टेनो विनय कुमार आदि भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें