21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wedding Anniversary पर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की निक जोन्स के साथ अपनी Unseen Photos, लाल जोड़े में जीता सबका दिल

priyanka chopra and nick jonas Wedding Anniversary,priyanka chopra and nick jonas Wedding Anniversary photos, priyanka and nick Wedding Anniversary unseen photos: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की दूसरी वर्षगांठ पर, उन्होंने अपनी शादी से अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. प्रियंका और निक नेने साल 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में एक दोहरे समारोह में शादी के बंधन में बंध गए थे.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की दूसरी वर्षगांठ पर, उन्होंने अपनी शादी से अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. प्रियंका और निक नेने साल 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में एक दोहरे समारोह में शादी के बंधन में बंध गए थे.

बुधवार को इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने अपने दोनों विवाह समारोहों के पांच नई तस्वीरें शेयर की है. ये आयोजन धार्मिक परंपराओं के अनुसार आयोजित की गई थीं। उसने अपने कैप्शन में लिखा, “दो साल पूरे… हमेशा के लिए” इसके अलावा उन्होंने एक दिल का इमोजी भी जोड़ा है.

क्या है प्रियंका और निक की तस्वीरों में

प्रियंका द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में कपल को एक-दूसरे को पकड़े हुए देखा जा सकता है, दूसरे तस्वीर में उनके हाथों का क्लोज-अप है, तीसरी फोटो में प्रियंका को अपने लाल लहंगे के घूंघट के पीछे से आगे की ओर दिखाया गया था, चौथी फोटो में उनके द्वारा ‘मंडप’ की ओर जाते हुए दिखाया जा रहा है, और अंतिम तस्वीर में वरमाला समारोह के दौरान एक बड़ी भीड़ देखी जा सकती है.

निक जोन्स ने भी शेयक की थी तस्वीर

निक जोनस ने शादी के दौरान की दो तस्वीरें शेयर करते हुए कहा- सबसे शानदार, खूबसूरत और इन्सपाइरिंग शख्स के साथ शादी के दो साल पूरे हुए. सालगिरह मुबारक हो प्रियंका. आई लव यू. वहीं प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने भी एक स्पेशल पोस्ट के जरिए निक को बधाई दी. प्रियंका द्वारा शेयर की गई थ्रोबैक फोटो में वे निक के साथ सड़क किनारे चलती नजर आ रही हैं. दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है. प्रियंका ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- शादी के 2 साल पूरे होने की बधाई. हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया. आप मेरी ताकत हैं, कमजोरी हैं और सबकुछ हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.

1 दिसंबर 2018 को हुई थी प्रियंका और निक की शादी

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन म्यूजिशियन निक जोनस से 1 दिसंबर 2018 को शादी कर ली थी. 2 दिसंबर, 2018 को प्रियंका और निक ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की. इसके अलावा रिसेप्शन पार्टीज समेत पूरे इवेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel