22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: पीएम मोदी के सामने होगा अलीगढ़ के दो तालाबों का प्रेजेंटेशन, ड्रोन से हो रही रिकॉर्डिंग

Aligarh News: अलीगढ़ के दो तालाबों की ड्रोन कैमरे से रिकोर्डिंग कराई जा रही है. इन दोनों तालाबों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देखेंगे. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से अलीगढ़ के इन दोनों तालाबों समेत 10 तालाबों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देखेंगे.

Aligarh News: अलीगढ़ के दो तालाबों की ड्रोन कैमरे से रिकॉर्डिंग कराई जा रही है. इन दोनों तालाबों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देखेंगे. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से अलीगढ़ के इन दोनों तालाबों समेत 10 तालाबों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देखेंगे.

तालाबों की कराई जा रही रिकॉर्डिंग… अलीगढ़ जनपद के इगलास ब्लॉक में भौरा गौरवा तालाब और गंगीरी ब्लॉक में सिखरना के तालाब कि ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी कराई जा रही है. भौरा गौरवा तालाब 1.3 एकड़ में है, तो सिखरना का तालाब 1.1 एकड़ में है. दोनों तालाबों में से मिट्टी खुदाई का काम पूरा किया जा चुका है. बारिश भी शुरू हो गई है, बारिश के पानी से तालाब भर जाएंगे. यह दोनों तालाब अन्य पंचायतों के मुकाबले बेहतर बताए जाते हैं. इन तालाबों को पिकनिक प्वाइंट के रूप में भी प्रयोग किया जा सकेगा.

Also Read: UP: सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन से लेकर आधार पैन लिंक तक, 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये नियम, यहां जाने डिटेल्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने होगी दोनों तालाबों की प्रेजेंटेशन… अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत अलीगढ़ में इगलास के भौरा गौरवा तालाब और गंगीरी के सिखरना के तालाब को चुना गया है. आजादी के 75 वर्षगांठ पर केंद्र व प्रदेश सरकार अमृत महोत्सव मना रही है. अमृत महोत्सव में हर लोकसभा क्षेत्र में अमृत सरोवर योजना के तहत 75 तालाबों को विकसित करने का निर्देश है. शासन स्तर से 105 तालाबों को लक्ष्य दिया. जिला प्रशासन ने जिले में ही 120 तालाबों को चयन किया, हर ब्लॉक से 10 तालाब चुने. इनमें से ही 2 तालाब अन्य तालाबों से बेहतर पाए गए, जिसके आधार पर इन दोनों तालाबों का प्रजेंटेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने होगा.

यूपी के 10 तालाबों में अलीगढ़ के 2 तालाब चुनना महत्वपूर्ण… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने तालाबों के प्रेजेंटेशन के लिए यूपी के 10 तालाबों का चयन कर वीडियोग्राफी बनाने के निर्देश हुए थे. 10 तालाबों में से 2 तालाब अलीगढ़ जिले से ही लिए गए हैं, जो अलीगढ़ वासियों के लिए महत्वपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें