25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्री सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में सिमडेगा की टीम बनीं चैंपियन, गुमला और जेएसएसपीएस ने भी जीता खिताब

Jharkhand Sports: विजेता टीमें अब राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में राज्यस्तरीय 62वीं प्री सुब्रतो कप फुटबॉल का आयोजन स्कूली शिक्षा विभाग ने किया था. प्रतियोगिता में 30 टीमों के 480 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

खेल संवाददाता, रांची: एसएस हाई स्कूल सिमडेगा, संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला और जेएसएसपीएस रांची ने प्री सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का क्रमश: अंडर-14 बालक, अंडर-17 बालिका और अंडर-17 बालक वर्ग का खिताब जीत लिया. तीनों ने बुधवार को खेले गये फाइनल में क्रमश: संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला (2-1), जेएसएसपीएस रांची (1-0) और प्लस टू जिला स्कूल चाईबासा (3-1) को हरा कर खिताब जीता.

राष्ट्रीय स्तर की सुब्रतो कप प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी विजेता टीमें

विजेता टीमें अब राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में राज्यस्तरीय 62वीं प्री सुब्रतो कप फुटबॉल का आयोजन स्कूली शिक्षा विभाग ने किया था. प्रतियोगिता में 30 टीमों के 480 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अजय मुकुल टोप्पो (प्रशासनिक पदाधिकारी, जेएसएसपीएस) ने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद कुमार सिन्हा (विशेषज्ञ अनुश्रवण अनुसंधान व मूल्यांकन, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद), गुलाम रब्बानी (महासचिव, झारखंड फुटबॉल संघ), धीरसेन सोरेंग (राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची), विनय बंधु कच्छप (सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी), आशीष बोस, चंद्रदेव सिंह, समेत कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

इन्हें मिला पुरस्कार:

अंडर-14 बालक

प्लेयर ऑफ द मैच अजय (सिमडेगा)

बेस्ट गोलकीपर सुमित कच्छप (गुमला)

प्लेयर ऑफ द सीरीज अनीश (सिमडेगा)

अंडर-17 बालिका

प्लेयर ऑफ द मैच अल्फा (गुमला)

बेस्ट गोलकीपर सूरज मुनि (गुमला)

प्लेयर ऑफ द सीरीज पूजा (जेएसएसपीएस)

अंडर-17 बालक

प्लेयर ऑफ द मैच महेंद्र (जेएसएसपीएस)

बेस्ट गोलकीपर अप्रेल गोप (चाईबासा)

प्लेयर ऑफ द सीरीज कृष्णा(जेएसएसपीएस)

Also Read: Watch: रांची की सड़कों पर ‘हमर’ चलाते नजर आए MS Dhoni, वीडियो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें