15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुरः प्री-मानसून बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, दर्जनों मोहल्लों में भरा पानी

कानपुर में दो दिनों से बारिश हो रही है. जिसके कारण कई क्षेत्रों में पानी भर गया है. वहीं दूसरी ओर खाली प्लॉट व सड़कें प्री मानसून की बरसात से लबालब भरी हुई हैं. सीजन की पहली बारिश ने ही नगर निगम की तैयारी की पोल खोलकर रख दी है.

कानपुर में लगातार दो दिन से हो रही बारिश से शहर के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. आबादी बाहुल्य क्षेत्र में रहने वालों का हाल बुरा हो गया है. खाली प्लॉट व सड़कें प्री मानसून की बरसात से लबालब भरी हुई हैं. सीजन की पहली बारिश ने ही नगर निगम की तैयारी की पोल खोलकर रख दी है. कानपुर निकाय क्षेत्रों में बरसात आने के पहले से नगर निगम का जहां नाला सफाई अभियान चल रहा है. वहीं नालों की सिल्ट के उठाने का कार्य पूरा नहीं हो सका.

भारी वर्षा हो जाने से पनकी क्षेत्र के आवासीय क्षेत्र के मकानों व खाली प्लॉटों में पानी भर गया है. जिसके कारण तालाब जैसा नजारा साफ नजर आ रहा है. साथ ही सड़कों के दोनों तरफ नालियां न साफ हो पाने के कारण सड़कों पर भी पानी लबालब भरा हुआ है. जहां लोगों का निकलना खतरे से कम नहीं है.

Undefined
कानपुरः प्री-मानसून बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, दर्जनों मोहल्लों में भरा पानी 4
जलभराव से फैल सकती महामारी

जलमग्न वाले इलाकों में रहने वाले क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जल निकासी सही न होने के कारण मुसीबतें कम नहीं हो रही है. अगल बगल खाली प्लॉटों में पानी भर गई है. लोगों की मजबूरी है कि शिकायत होने के बावजूद भी नगर निगम आंखें मूंदे बैठा है. खाली पड़े प्लॉटों में जमा कूड़ा कचरा व जलभराव से महामारी का फैलना निश्चित होता है.

पानी में डूबी डेढ़ सौ बीघा में लगी फसल

मूसलाधार बारिश से बिधनू में राम गंगा नहर का माइनर फटने से 12 गांवों के खेतों में पानी भर गया. करीब डेढ़ सौ बीघा में लगी फसल बर्बाद होने की आशंका है. इधर मेहरबान सिंह का पुरवा, बिहारीपुरवा में बारिश से हाल बेहाल हो गया. वहीं बारिश ने नाला-नालियों की सफाई की पोल खोल दी. वार्ड-70 कर्रही के घरों में सीवर का पानी भर गया. बर्रा विश्व बैंक कर्रही के जे सेक्टर, बी सेक्टर में जलभराव रहा. ऐसा ही हाल गुंजन विहार का रहा. वार्ड-70 के पार्षद संतोष साहू का आरोप है कि उन्होंने दस दिन पहले नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को नाला-नाली सफाई को शिकायत पत्र दिया था. कहा, अगर दो दिन में नाला-नालियों की सफाई न हुई तो वह नगर आयुक्त का घेराव करेंगे.

Undefined
कानपुरः प्री-मानसून बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, दर्जनों मोहल्लों में भरा पानी 5
पानी में डूबा मंदिर

बर्रा के जरौली फेज वन इलाके में बना मंदिर पानी में डूब गया है. मंदिर की मिट्टी धंस गई है. वहीं गोविंदनगर क्षेत्र के नंदलाल चौराहा, चावला चौराहे पर जलभराव होने से दुकानों में पानी घुस गया. जूही में बारिश के चलते पेड़ बिजली के तारों पर गिर गया. दादानगर में कई फैक्ट्रियों में भी पानी घुस गया.

रिपोर्टः आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel