23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand में पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में प्रतिभा सम्मान समारोह, मैट्रिक टॉपर को किया सम्मानित

चाकुलिया स्थित केएनजे हाई स्कूल परिसर में शनिवार को नेताजी सुभाष वेलफेयर सोसायटी की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से मैट्रिक की परीक्षा में टॉपरों और हर हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया

East Singhbhum: चाकुलिया स्थित केएनजे हाई स्कूल व्यायामशाला परिसर में शनिवार को नेताजी सुभाष वेलफेयर सोसायटी की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से मैट्रिक की परीक्षा में टॉपरों तथा प्रत्येक हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट करने वाले कुल 97 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के स्पीकर रविंद्र नाथ महतो उपस्थित हुए.

स्पीकर ने टॉपर को लैपटॉप देकर किया पुरस्कृत

विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम के आयोजक विधायक समीर महंती एवं जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित हुए. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विधायक समीर महंती ने स्पीकर रविंद्र नाथ महतो को शॉल ओढ़ाकर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया. स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने बहरागोड़ा प्रखंड टॉपर मधुस्मिता बेरा तथा चाकुलिया प्रखंड टॉपर रणबीर सिंह को लैपटॉप देकर पुरस्कृत किया. इसके अलावा प्रत्येक विद्यालय के टॉपरों को ब्रांडेड घड़ी पुरस्कार के तौर पर दी गई.

कार्यक्रम को संबोधित किये स्पीकर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने क्षेत्र के प्रतिभा के प्रति कृतज्ञता जताई. उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी टॉपर नहीं हुए हैं वह भी किसी से कम नहीं है फिर भी तो पैरों को पुरस्कृत करना प्रतिस्पर्धा की प्रवृत्ति को बढ़ाने में सहायक होती है. प्रतिभा सम्मान समारोह का लक्ष्य भी प्रतिस्पर्धा की प्रवृत्ति को बढ़ाना ही है. उन्होंने कहा कि पानी जिस तरह अपने तल को ढूंढ लेते हैं वैसे ही विद्यार्थी अपनी सफलता को पाने में कामयाब होते हैं. मेधा अमीरी गरीबी को मात देकर इस ग्लोबल मार्केट में स्थापित करने में सहयोगी होता है.

बच्चों का हौसला बढ़ाने में यह कार्यक्रम प्रभावी-मंगल कालिंदी

जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि बच्चों का हौंसला बढ़ाने में यह कार्यक्रम प्रभावी होगा.बच्चों को सुझाव दिया कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद पर भी ध्यान दें.राज्य सरकार प्रतिभा को उचित सम्मान दे रही है. माता पिता का सम्मान करें.

छात्र अपने लक्ष्य पर फोकस करें तो सफलता अवश्य मिलेगी- समीर महंती

नेताजी वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक विधायक समीर महंती ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन का मकसद है विधानसभा क्षेत्र के तमाम बच्चों को बेहतर पढ़ाई के लिए प्रेरित करना. उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को एक मोटिवेटर की तरह समझाया. स्वामी विवेकानंद से लेकर रविंद्र नाथ ठाकुर तक कई महापुरुषों की जीवनी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य पर फोकस करें सफलता अवश्य मिलेगी.

स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने लगाया आम का पौधा

केएनजे हाई स्कूल मैदान में प्रतिभा सम्मान समारोह के उपरांत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ. वन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने आम का पौधा रोपा. इसके अलावे विधायक समीर महंती एवं मंगल कालिंदी ने भी वृक्षारोपण किया.

रिपोर्ट: राकेश सिंह, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें