21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा हेगड़े का इंस्‍टाग्राम अकाउंट हैक, ट्विटर के जरिए फैंस को किया अलर्ट

pooja hegde instagram account hacked: अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. लॉकडाउन के दौरान वह अपनी तस्वीरें प्रशंसकों के साथ लगातार साझा कर रही हैं. इस बीच खबरें आईं कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है.

अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. लॉकडाउन के दौरान वह अपनी तस्वीरें प्रशंसकों के साथ लगातार साझा कर रही हैं. इस बीच खबरें आईं कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. अभिनेत्री ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर दी.

उन्‍होंने ट्वीट किया,’ हैलो दोस्तों, मुझे मेरी टीम द्वारा सूचित किया गया है कि मेरा इंस्टा अकाउंट हैक हो गया है और मेरी डिजिटल टीम इसमें मेरी मदद कर रही है. कृपया किसी भी निमंत्रण को स्वीकार न करें या पूछने वाले व्यक्ति को कोई व्यक्तिगत जानकारी न दें. धन्यवाद.’ अभिनेत्री का अकाउंट बुधवार रात हैक किया गया था. हालांकि उनकी डिजिटल टीम ने इसे जल्द ही ठीक कर लिया. पूजा हेगड़े ने इसकी भी जानकारी दी.

पूजा हेगड़े ने बताया कि उनकी डिजिटल टीम ने करीब एक घंटे तक लगातार इस पर काम किया. पूजा हेगड़े ने लिखा, ‘मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट की सुरक्षा के लिए टीम लगी रही. इस समय तत्काल सहायता के लिए मेरी तकनीकी टीम को धन्यवाद. मेरे अकाउंट एक घंटे बाद वापस हो गया. अब हम फिर साथ हैं.’

दरअसल पूजा हेगड़े के अकाउंट हैक होने के बाद उनके पोस्ट पर दक्षिण भारतीय फिल्मों की सुपरस्टार सामांथा की तस्वीरें लगाई गईं और लिखा गया था कि ये अभिनेत्री खास सुंदर नहीं लगती हैं. इसके अलावा भी दूसरी कई अभिनेत्र‍ियों के मीम्‍स बनाए गए थे. हालांकि अब सब ठीक है.

Also Read: Urvashi Rautela का फेसबुक अकाउंट हैक, अभिनेत्री ने पुलिस से मांगी मदद

पूजा हेगड़े के अलावा कई ऐसे सितारे हैं जिनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुका है. बीते दिनों अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. जिसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने ट्वीट के जरिए दी था. उर्वशी रौतेला ने बताया है कि उन्होंने मुबंई पुलिस से इसकी शिकायत भी की थी. साल 2017 में उर्वशी रौतेला का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था, जिसके बाद उर्वशी ने फेसबुक के जरिये इसकी सूचना दी थी. उस दौरान उर्वशी के अकाउंट से कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किये गए थे जिसके चलते वो काफी परेशान हो गई थी. एक बार उनके सोशल मीडिया अकाउंट के साथ छेड़छाड़ हुई है.

बता दें कि पूजा हेगड़े कई बॉलीवुड और तमिल फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं. उन्‍होंने ऋतिक रोशन के आपोजिट फिल्‍म ‘मोहन जोदड़ो’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके बाद वह हाउसफुल 4 में नजर आई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें