14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की हत्या करनेवाला सनकी पति गिरफ्तार, पुलिस से कहा-अब अफसोस हो रहा है

पत्नी की हत्या करनेवाले सनकी पति को पुलिस ने वारदात के पांच घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद कातिल पति ने पुलिस से कहा कि पत्नी की जान लेने के बाद बेहद अफसोस हो रहा है.

गोपालगंज : मांझा थाने के कोईनी गांव में पत्नी की हत्या करनेवाले सनकी पति को पुलिस ने वारदात के पांच घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद कातिल पति ने पुलिस से कहा कि पत्नी की जान लेने के बाद बेहद अफसोस हो रहा है. उसने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिये जाने की बात स्वीकार की. मांझा पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद रविवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि शनिवार की शाम कोईनी गांव में टुन्नी उर्फ राजेश महतो ने अपनी पत्नी 31 वर्षीय राजकुमारी देवी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी. हत्या से पहले दोनों के बीच शादी में जाने को लेकर कहासुनी हुई थी. उसके बाद हत्या कर पति फरार हो गया. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. पांच घंटे के अंदर आरोपित पति को उसी गांव से गिरफ्तार किया गया.

नशे के कारण उजड़ गया पूरा परिवार

कोईनी गांव में टुन्नी उर्फ राजेश महतो के नशे के कारण पूरा परिवार उजड़ गया. छह बच्चों के पिता होने के बाद भी नशे का आदि हो चुका था. टुन्नी उर्फ राजेश महतो ने नशे की वजह से ही शनिवार की शाम पत्नी की हत्या कर दी. महिला की गला रेतकर हत्या किये जाने की सूचना मिलने पर जब मांझा थाने की पुलिस पहुंची तो मृतका के कमरे से लेकर दरवाजे तक खून बहते देख अवाक रह गयी.

पापा चाकू से रेत-रेत के मार देले ह माई के : पापा चाकू से रेत-रेत के माई के मार देले ह. हमनी के रोवे लगनी सन. माई मर गइल त पापा भाग गइले. यह बात मृतक महिला राजकुमारी देवी की पुत्री अंजली कुमारी पुलिस को बता रही थी. पुलिस जब गांव में पहुंची तो सबसे बड़ी पुत्री 11 साल की अंजली कुमारी अपने छोटे-छोटे भाई और बहनों को लेकर मां की लाश के पास बैठी हुई थी. अंजली के साथ भाई विकास कुमार, राजा बाबू, काजल कुमारी, अंतिमा कुमारी, राज नंदनी थी. सबसे छोटी राज नंदनी महज ढाई माह की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें