10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarakhand: उत्तराखंड का होगा 21वीं सदी का तीसरा दशक, इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी

Uttarakhand Global Investors Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 44000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी. समिट में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा.

Uttarakhand Global Investors Summit: दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 आज यानी शुक्रवार से आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन  किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 44000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी. समिट में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा. पीएम मोदी ने कहा कि इसे अपने सामने घटित होते देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है.इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के सिल्कयारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को हाल में ही सफलतापूर्वक बचाया गया. मैं राज्य सरकार और प्रशासन को उनकी ओर से किए गए गतिशील कार्यों के लिए बधाई देता हूं.

अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वह राज्य है जहां हम दिव्यता और विकास को एक साथ अनुभव कर सकते हैं. देवभूमि यहां होने वाले निवेश के नये द्वार खोलने की क्षमता रखती है. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में नीति-संचालित शासन और राजनीतिक स्थिरता है. देश तेजी से उन्नति कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि बहुत जल्द हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं.

कई उद्योगपति हुए शामिल
देहरादून में उत्तराखंड के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह देवभूमि निश्चित रूप से आपके लिए कई दरवाजे खोलने वाली है. आज भारत जिस विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है, उसका ज्वलंत उदाहरण उत्तराखंड है. विरासत के रूप में भी.
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी, नवीन जिंदल कई और कारोबारी शामिल हुए. इसके अलावा 15 देशों के राजदूत भी समिट में शिरकत कर रहे हैं.

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आप देश में नीति-संचालित शासन देखेंगे, राजनीतिक स्थिरता के लिए देशवासियों की मजबूत मांग देखेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत अस्थिरता नहीं चाहता, वह चाहता है आज एक स्थिर सरकार बनें.  हमने हाल के विधानसभा चुनावों में यह देखा है और उत्तराखंड के लोग पहले ही ऐसा कर चुके हैं.


Also Read: Article 370: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का क्या होगा रुख, 11 दिसंबर को आएगा फैसला

पीएम मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान कहा कि हमारे देश में माना जाता है कि भगवान सबकी जोड़ी बनाते हैं, फिर वो जोड़ियां अपनी नई यात्रा शुरू करने के लिए विदेश क्यों जाती हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जैसे मेक इन इंडिया आंदोलन के साथ वेड इन इंडिया आंदोलन शुरू किया जाना चाहिए. उत्तराखंड को डेस्टिनेशन वेडिंग स्पॉट बनाने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग के हिस्से के रूप में परिवार से कम से कम एक शादी उत्तराखंड में की जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें