19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में बंगाल के समृद्ध इतिहास का किया है जिक्र

प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ संबोधनों में उठाये गए विविध मुद्दों को रेखांकित करते हुए चार सत्रों का आयोजन किया जायेगा. इसमें एक सत्र ‘नारी शक्ति’, दूसरा सत्र ‘विरासत का उत्थान’, तीसरा सत्र ‘ जन संवाद से आत्मनिर्भरता’ और चौथा सत्र ‘आह्वान से आंदोलन’ पर होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड रविवार को प्रसारित किया जायेगा. इस कार्यक्रम का 100वां एपिसोड पूरा करने के मौके पर सरकार भव्य आयोजन की तैयारी कर रही है. इसके तहत बुधवार को विज्ञान भवन में मन की बात-100 को लेकर एक नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रसार भारती द्वारा आयोजित ‘मन की बात एट 100’ कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह इस कॉन्क्लेव के समापन सत्र को संबोधित करेंगे, जहां एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का लोकार्पण किया जायेगा.

इस दौरान केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी मौजूद रहेंगे. उद्घाटन सत्र के बाद प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ संबोधनों में उठाये गए विविध मुद्दों को रेखांकित करते हुए चार सत्रों का आयोजन किया जायेगा. इसमें एक सत्र ‘नारी शक्ति’, दूसरा सत्र ‘विरासत का उत्थान’, तीसरा सत्र ‘ जन संवाद से आत्मनिर्भरता’ और चौथा सत्र ‘आह्वान से आंदोलन’ पर होगा. सभी सत्र में देश की जानी-मानी हस्तियां अपनी बात रखेंगे. साथ ही जिन हस्तियों का जिक्र प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में किया है वह भी बुधवार को होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित होंगे.

कॉन्क्लेव को अभिनेता आमिर खान, अभिनेत्री रवीना टंडन, खिलाड़ी दीपा मलिक, पूर्व आइपीएस अधिकारी किरण बेदी, लेखिका करिश्मा मेहता, उद्यमी धीमंत पारेख, नीखत जरीन, नीलेश मिश्रा, रिचा अनिरुद्ध जैसी अन्य हस्तियां संबोधित करेंगी. उपराष्ट्रपति ‘मन की बात एट 100’ पर एक कॉफी टेबल पुस्तिका और प्रसार भारती के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस वेम्पती की पुस्तक ‘कलेक्टिव स्पिरिट, कंक्रीट एक्शन’ का विमोचन भी करेंगे.

रविवार को राजभवन में ‘मन की बात’

‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जिन लोगों का जिक्र किया है, वे सभी रविवार को राज्यों के राजभवन में मौजूद रहेंगे और वहां इस कार्यक्रम को सुनेंगे. इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें