ePaper

EXCLUSIVE : एजाज की इस बात पर आता है प्यार, पवित्रा पुनिया ने किया खुलासा, जानें शादी पर क्या बोलीं एक्ट्रेस

15 Feb, 2021 9:15 am
विज्ञापन
EXCLUSIVE : एजाज की इस बात पर आता है प्यार, पवित्रा पुनिया ने किया खुलासा, जानें शादी पर क्या बोलीं एक्ट्रेस

Pavitra Punia Interview : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लेटेस्ट लव बर्ड्स एजाज़ खान (Ajaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) का प्यार इनदिनों चर्चा में है. आज वैलेंटाइन है ऐसे में पवित्रा पुनिया ने एजाज़ खान के साथ अपने प्यार और रिश्ते पर कई सारी बातें की. उर्मिला कोरी से हुई खास बातचीत के प्रमुख अंश...

विज्ञापन

Pavitra Punia Interview : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लेटेस्ट लव बर्ड्स एजाज़ खान (Ajaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) का प्यार इनदिनों चर्चा में है. आज वैलेंटाइन है ऐसे में पवित्रा पुनिया ने एजाज़ खान के साथ अपने प्यार और रिश्ते पर कई सारी बातें की. उर्मिला कोरी से हुई खास बातचीत के प्रमुख अंश…

कॉलेज और स्कूल के दिनों में वैलेंटाइन से जुड़ी कोई खास याद?

सच कहूं तो कॉलेज और स्कूल के दिनों में मैं वैलेंटाइन नहीं मनाती थी इसलिए कोई खास मेमोरी भी नहीं है.

एज़ाज़ की सबसे खास बात आपको क्या लगती है?

एजाज़ की सबसे अच्छी बात जो मुझे उसकी इंटेलीजेंस लगती है और जिस तरह स्मार्टली वो चीजों को हैंडल करता है. मुझे वो भी बहुत पसंद है. इसके साथ ही एज़ाज़ जिस तरह से पैम्पर करता है वो भी बहुत खास लगता है.

एज़ाज़ की किन बातों से आपको चिढ़ होती है?

ऐसी कोई चिढ़ वाली बात नहीं है लेकिन जब काम की बात होती है तो वो दिल से सोचने लगता है और फिर मुझसे उसका मुझसे फोकस हट जाता है और काम पर चला जाता है तो थोड़ी चिढ़ होती है.

लड़ाई होने पर आपदोनों में सॉरी कौन पहले बोलता है?

जिसकी गलती होती है वो बोल देता है. इसमें कोई ईगो वाली बात नहीं.

Also Read: EXCLUSIVE : आजकल लोग एक हफ्ते में गाना भूल भी जाते हैं-श्रेया घोषाल

एज़ाज़ से आप क्या खास तोहफा आज वैलेंटाइन पर चाहेंगी?

मैं चाहूंगी कि वो काम के बाद अपना सारा समय मुझे दे. इस वैलेंटाइन ही नहीं हर दिन की बात मैं कर रही हूं.

एज़ाज़ की बातों में ऐसी कौन सी रोमांटिक लाइन जो आपको बहुत पसंद है?

जब वो कहता है कि मुझे मेरी बीवी मिल गयी है.

कोई सी बात जो आपको गुस्सा दिलाती है?

जब वो कहता है कि मुझसे चिल्लाकर बात मत करो. नॉर्मली शांति से बात करो. कहने का मतलब प्यार से बात करो. अरे गुस्से में आदमी प्यार से कैसे बात करेगा.

आपके लिए प्यार की परिभाषा क्या है?

वैसे प्यार को परिभाषित कर पाना मुश्किल है. मेरे लिए प्यार खुशी और सुकून का नाम है. जो एजाज़ मेरी ज़िंदगी में ले आया है.

बिग बॉस के घर में कब लगा कि आपको एज़ाज़ से प्यार हो गया?

ऐसा कोई एक पल नहीं था. बिग बॉस के घर में एजाज़ से लड़ाई भी होती थी तो गुस्सा नहीं होती थी. हम नार्मल फिर बातचीत करने लगे थे. धीरे धीरे समझ आया. घर से बाहर निकलने के बाद चीज़ें ज़्यादा क्लियर हुई कि हम एक दूसरे को पसंद करते हैं.

क्या चट मंगनी पट शादी होने वाली है?

हम चाहते तो हैं लेकिन अभी परिवार वालों को मानना है.

विज्ञापन
कोरी

लेखक के बारे में

By कोरी

कोरी is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें