8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिणीति चोपड़ा समंदर के बीच बिताएंगी 7 दिन, स्कूबा डाइविंग का लेंगी मजा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने मालदीव वेकेशन की एक तसवीर शेयर की है. जिसमें बताया कि वह अगले 7 दिनों के लिए नाव पर रहकर अपना पंसदीदा काम करेंगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी फैमिली के साथ मालदीव्स वेकेशन पर हैं. वह वहां जमकर इंज्वॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर इस ट्रिप की फोटोज भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. यह फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. अब परिणीति चोपड़ा अपने भाई के साथ इस वेकेशन पर कुछ एक्साइटिंग करने जा रही हैं.

परिणीति चोपड़ा मालदीव्स में अगले 7 दिनों तक पानी के बीच नाव पर रहेंगी. अदाकारा यहां स्कूबा डाइविंग करेगी. इशकी एक तसवीर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए पोस्ट की है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Also Read: नकली सनी देओल के साथ ‘यारा ओ यारा’ गाने पर थिरकीं करिश्मा कपूर, देखें मजेदार डांस

परिणीति ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अगले 7 दिनों के लिए मैं और शिवांग बोट पर रहेंगे और स्कूबा डाइविंग करेंगे, यह करना हमें सबसे ज्यादा पसंद है. यहां आस पास में 14 शार्क हैं. फोन नेटवर्क भी काफी वीक है, लेकिन कोशिश करूंगी कि आपलोगों को राइड पर ले जाऊं. हमें शुभकामनाएं दीजिए.’

परिणीति की इस फोटो पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया है. अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘शिवांग और परिणीति फरार’. वहीं कजिन बहन प्रियंका चोपड़ा ने लिखा ‘अमेजिंग!!’. इस फोटो को अबतक 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

परिणीति की यह फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस इस फोटो के साथ-साथ कैप्शन पर जबकदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘पूरी तरह से स्टनर और मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘इन शार्क से भगवान आपकी रक्षा करें’.

परिणीति चोपड़ा जबसे मालदीव गई है, तबसे वह अपने फैंस के लिए कई तसवीरें एपलोड कर चुकी हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह बिकिनी में समुद्र में रिलैक्स करती नजर आई थी. वीडियो देख ऐसा लग रहा है मानों वो समुद्र में मेडिटेशन कर रहीं हैं.

Also Read: अक्षय की ‘सूर्यवंशी’ से लेकर कार्तिक आर्यन की भूल-भूलैया 2 तक इन फिल्मों की रिलीज डेट आई सामने, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel