21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज का पंचांग 15 दिसम्बर 2021, कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 15 दिसम्बर के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय...

Aaj Ka Panchang : आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं चाहें कोई नया व्यवसाय शुरू करना हो या शादी-विवाह जैसे मंगल कार्य हो या फिर कोई विशेष त्यौहार, व्रत, उत्सव व समारोह. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 15 दिसंबर के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…

15 दिसम्बर बुधवार 2021

तिथि द्वादशी 02:01 AM, Dec 16 तक
नक्षत्र भरणी पूर्ण रात्रि तक
पक्ष शुक्ल पक्ष
माह मार्गशीर्ष
सूर्योदय 06:36 AM
सूर्यास्त 05:10 PM
चंद्रोदय 02:36 PM
चन्द्रास्त 03:58 AM, Dec 16

अभिजीत मुहूर्त कोई नहीं है
अमृत काल मुहूर्त 02:12 AM, Dec 16 से 04:00 AM, Dec 16
विजय मुहूर्त 01:39 PM से 02:21 PM
गोधूलि मुहूर्त 05:00 PM से 05:24 PM
सायाह्न संध्या मुहूर्त 05:10 PM से 06:31 PM
निशिता मुहूर्त 11:27 PM से 12:20 AM, Dec 16
ब्रह्म मुहूर्त 04:49 AM, Dec 16 से 05:43 AM, Dec 16
प्रातः संध्या 05:16 AM, Dec 16 से 06:37 AM, Dec 16

दुष्टमुहूर्त 11:31:44 से 12:14:03 तक
कालवेला / अर्द्धयाम 07:17:56 से 08:00:14 तक
गुलिक काल 10:33:34 से 11:52:53 तक
यमगण्ड 07:54:57 से 09:14:15 तक
भद्रा कोई नहीं है
गण्ड मूल कोई नहीं है

अभिजीत मुहूर्त कोई नहीं है
सर्वार्थ सिद्धि योग कोई नहीं है
अमृत सिध्दि योग कोई नहीं है
रवि योग कोई नहीं है
द्विपुष्कर योग कोई नहीं है
त्रिपुष्कर योग कोई नहीं है

दिन का चौघड़िया
लाभ – 07:04 am से 08:24 am तक
अमृत – 08:24 am से 09:43 am तक
काल (काल वेला) – 09:43 am से 11:02 am तक
शुभ – 11:02 am से 12:22 pm तक
रोग (वार वेला) – 12:22 pm से 13:41 pm तक
उद्बेग – 13:41 pm से 15:00 pm तक
चर – 15:00 pm से 16:20 pm तक
लाभ – 16:20 pm से 17:39 pm तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें