मुख्य बातें
Pak vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सिडनी में खेले इस मैच में पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बनाए थे. जबाव में पाकिस्तान टीम ने 19.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं गेंदबाजों में शाहिन अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके.
