22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरसा क्षेत्र में बंद पड़े खदान में अवैध उत्खनन के दौरानचाल धंसी, एक युवक की मौत, एक घायल

jharkhand news: धनबाद के निरसा क्षेत्र में बंद पड़े कोयले खदान में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में BCCL के अधिकारियों ने सी पैच एरिया में डोजरिंग शुरू कर दी.

Jharkhand news: धनबाद जिला अंतर्गत निरसा के पंचेत OP क्षेत्र स्थित आउटसोर्सिंग सी पैच खदान में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. बता दें कि यह BCCL का ओपेन माइंस प्रोजेक्ट है.

क्या है मामला

BCCL के सीवी एरिया स्थित दहीबाड़ी ओसीपी के दो माह पूर्व बंद पड़े आउटसोर्सिंग सी पैच में अवैध खनन के दौरान चाल धंस गया. चाल के धंसने से पास गांव का एक युवक दब गया, जबकि एक युवक घायल हो गया है. दो माह से आउटसोर्सिंग सी पैच का काम बंद होने के कारण सैकड़ों महिला-पुरुष कोयला काटकर अवैध तरीके से बाेरियों में भरकर ले जाते हैं. इसी दौरान कोयले की एक बड़ी चाल गिर गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

तत्काल गंभीर रूप से घायल युवक को उसके परिजन और ग्रामीणों ने चिरकुंडा क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. फिर बेहतर इलाज के लिए SSMN अस्पताल, धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल युवक सूरज कुमार अभी इलाजरत है.

Also Read: Indian Railways News: कोयला लदे मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, बड़ा हादसा टला, धनबाद से चली थी ट्रेन

इस घटना के बाद से कुछ देर के लिए आउटसोर्सिंग सी पैच में अफरा-तफरी मच गया. खनन कर रहे सभी लोग भाग खड़े हुए़ घटना की सूचना पाकर BCCL के अधिकारियों ने आनन-फानन में सी पैच की डोजरिंग शुरू कर दी. वहीं, पुलिस घटना के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हैं. इधर, पुलिसिया कार्रवाई के डर से ग्रामीण कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. घटना के बाद सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी के सेफ्टी ऑफसर भास्कर पाल, पुलिस व CISF ने डोजरिंग का कार्य शुरू कर दिया.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें