23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: मीराबाई चानू को योगी सरकार ने 1.5 करोड़ देकर किया सम्मानित

योगी सरकार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee) की जयंती पर आयोजित समारोह में मीराबाई को 1.5 करोड़‍ रुपये देकर सम्मानित किया.

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत को वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल दिलाने वाले मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने सम्मानित किया.

योगी सरकार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee) की जयंती पर आयोजित समारोह में मीराबाई को 1.5 करोड़‍ रुपये देकर सम्मानित किया.

मीराबाई से पहले वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी ने पदक दिलाया था. 21 साल पहले साल 2000 सिडनी ओलंपिक में उन्होंने भारत के लिए इकलौता मेडल जीता था. टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू के मेडल जीतने के बाद मल्लेश्वरी ने कहा था, मीराबाई के पदक जीतने से कुश्ती और बॉक्सिंग के बाद अब वेटलिफ्टिंग के खेल में क्रांति आयेगी.

Also Read: Tokyo Olympics : 5 साल बाद गांव पहुंची मीराबाई चानू मां से मिलकर हुई भावुक, ‘सिल्वर गर्ल’ का भव्य स्वागत

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ में यूपी सरकार द्वारा 1.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार प्राप्त करने पर ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, मैं इस तरह के सम्मान पाकर काफी गर्व महसूस कर रही हूं. उन्होंने योगी सरकार का आभार जताया और कहा, हमें पहले कभी ऐसी पहचान नहीं मिली, इसलिए यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. मालूम हो मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 202 किलोग्राम भार उठाकर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया.

मीराबाई चानू के कोच को योगी सरकार ने दिया 10 लाख

मीराबाई चानू को सम्मानित करने के साथ-साथ योगी सरकार ने उनके कोच विजय कुमार शर्मा को दस लाख रुपये की राशि प्रदान की.

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस पर प्रदेश के एक करोड़ छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण अभियान की शुरुआत की. कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें