टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इस समय यूएसए दौरे पर हैं. जहां वो बीजिंग ओलंपिक की तैयारी में दिन-रात लगे हुए हैं.
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा अपने विदेशी कोच की देख-रेख में जमकर तैयारी कर रहे हैं. नीरज ने तैयारी की कई तस्वीरें और वीडियो बीच-बीच में अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर भी करते रहते हैं.
Also Read: Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा को क्रश बताकर ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां जमकर सुर्खियां बटोरीं, पर हो गयीं ट्रोललेकिन नीरज चोपड़ा ने एक वीडियो ताजा शेयर किया है, जो उनकी तैयारी की नहीं है. नीरज चोपड़ा ने जो अपनी वीडियो शेयर की है, उसमें वो कैमरे के सामने अलग-अलग ड्रेस और लुक में दिखाई दे रहे हैं.
नीरज ने वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है, जिसे देखने के बाद लगता है, उन्हें देश में गुजारे बेहद खूबसूरत पल की याद उन्हें यूएसए से आ रही है. नीरज चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, कैमरे के सामने एक मजेदार पल. आगे उन्होंने हैशटैग के साथ रील लिखा.
Also Read: Neeraj Chopra: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा और हरनाज संधू की हुई तुलना, सोशल मीडिया पर बवाल शुरूदरअसल टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. 2020 के पहले जहां उन्हें बहुत कम लोग ही जानते थे, लेकिन टोक्यो ने उनकी जिंदगी बदल कर रख दी. रातों-रात नीरज चोपड़ा सोशल मीडिया पर छा गये. उन्हें करोड़ों के विज्ञापन मिलने लगे. उन्हें करोड़ों रुपये बतौर सम्मान दिये गये.
Also Read: नीरज चोपड़ा ने घटाया 5 किलो वजन, ओलिंपिक गोल्ड के बाद 90 मीटर क्लब में शामिल होना अगला लक्ष्यलोकप्रियता के मामले में नीरज चोपड़ा भारतीय क्रिकेटरों को भी टक्कर देने लगे हैं. 2021 में नीरज चोपड़ा इंटरनेट पर सर्च किये जाने वाले टॉप खिलाड़ी भी रहे हैं.

