ये किस लड़की के साथ स्विमिंग पूल में हैं अंगद बेदी? नेहा धूपिया ने तसवीर पोस्ट कर फैंस से पूछा ये सवाल

Angad Bedi neha dhupia photo : बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) अक्सर अपनी तसवीरों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती है. हाल ही में उन्होंने अपने पति अंगद बेदी (Angad Bedi) की एक तसवीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. तसवीर की खास बात ये है कि अंगद के साथ इस तसवीर में एक लेडी दिखाई दे रही है. इस लेडी ने ब्लैक बिकिनी पहनी है और चेहरा छिपा रखा है. नेहा ने तसवीर शेयर कर चौंकाने वाला कैप्शन लिखा है.
Angad Bedi neha dhupia photo : बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) अक्सर अपनी तसवीरों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती है. हाल ही में उन्होंने अपने पति अंगद बेदी (Angad Bedi) की एक तसवीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. तसवीर की खास बात ये है कि अंगद के साथ इस तसवीर में एक लेडी दिखाई दे रही है. इस लेडी ने ब्लैक बिकिनी पहनी है और चेहरा छिपा रखा है. नेहा ने तसवीर शेयर कर चौंकाने वाला कैप्शन लिखा है.
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति अंगद बेदी की एक तस्वीर शेयर की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, अंगद बेदी मालदीव में ब्लैक बिकीनी पहने और चेहरा छिपाए महिला के साथ दिखाई दिए… क्या मुझे परेशान होना चाहिए?? ये तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे है.
https://www.instagram.com/p/CGcMio7nBDy/
दरअसल इन तसवीरों की सच्चाई कुछ और है. नेहा और अंगद बेदी इस वक्त मालदीव में हैं औऱ वेकेशन एन्जॉय कर रहे है. इस बीच नेहा ने अंगद की तसवीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. बता दें कि नेहा ने जो तसवीर पोस्ट की है उसमें अंगद के साथ एक्ट्रेस ही है और उन्होंने ही अपना चेहरा छुपाया हुआ है.
https://www.instagram.com/p/CGcMbwQJ5Uh/
गौरतलब है कि अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने साल 2018 में शादी की थी और इसके 6 महीने बाद दोनों ने मेहर का स्वागत किया था. जब अंगद ने नेहा के पेरेंट्स से उनका हाथ मांगा था तब नेहा 3 महीने की प्रेग्नेंट थीं. यह बिल्कुल आसान नहीं था. अंगद ने खुद इस बात का खुलासा नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर विद नेहा में किया था.
वहीं फिल्मों की बात करें तो उन्हें आखिरी बार प्रियंका बनर्जी की शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने काजोल, श्रुति हासन, नीना कुलकर्णी और शिवानी रघुवंशी के साथ अभिनय किया था.
Posted By: Divya Keshri
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




