चतरा, तसलीम: चतरा पुलिस ने बेतीं बरवाडीह जंगल से टीएसपीसी के एरिया कमांडर नीरज गंझू उर्फ जय मंगल व सक्रिय सदस्य धनेश्वर करमाली उर्फ ढेला उर्फ डीके को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एरिया कमांडर व सक्रिय सदस्य पिपरवार थाना क्षेत्र के बरवाटोला बेतीं गांव के रहने वाले हैं. उग्रवादियों के पास से एक देसी कार्बाइन, 7.62 एमएम की एक अमेरिकन पिस्टल, एक देसी पिस्टल, पांच चक्र जिंदा गोली, 25 टीएसपीसी का लेटर पैड पर्चा, मोबाइल व अन्य सामान जब्त किया गया. यह जानकारी एसपी राकेश रंजन ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. छापेमारी टीम में डीएसपी मुख्यालय के अलावा टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार, पिपरवार थाना के एसआई रूपेश कुमार महतो, दिलीप कुमार बास्की, टिकवानंद भगत व कई जिला बल के जवान शामिल थे.
गुप्त सूचना पर टीम गठित कर की कार्रवाई
चतरा एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में टीएसपीसी के आठ-दस की संख्या में हथियार बंद उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हैं. सूचना के आलोक में डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम जब जंगल पहुंची तो दो व्यक्ति को जंगल की तरफ आते हुए देखा. पुलिस को देख दोनों जंगल की ओर भागने लगे. टीम में शामिल पदाधिकारी व जवानों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. अन्य सदस्य जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.
इनके खिलाफ दर्ज हैं मामले
गिरफ्तार उग्रवादियों ने पूछताछ में बताया कि 19 दिसंबर को लेवी वसूलने व भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से पिपरवार थाना क्षेत्र के बिलारी में जय अंबे ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के दो कोयला लदा हाइवा को आग के हवाले किया था. गिरफ्तार एरिया कमांडर के खिलाफ बालूमाथ थाना में आर्म्स व सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. सक्रिय सदस्य के खिलाफ खेलारी, पिपरवार व बालूमाथ थाना में आर्म्स, सीएलए एक्ट का मामला दर्ज हैं.