23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी गयी आखिरी सलामी, DGP अजय कुमार सिंह बोले, दोषियों पर होगी कार्रवाई

झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पूरा विभाग आप लोगों के साथ है. परिजनों ने बताया कि डीजीपी को जानकारी दी है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पोस्ता नष्ट करने के लिए लाठी पार्टी या साधारण जवान को भेजा गया था, जिसके कारण घटना घटी है.

चतरा, तसलीम: नक्सली हमले में शहीद जवानों को गुरुवार को पुलिस लाइन में आखिरी सलामी देकर श्रद्धांजलि दी गयी. डीजीपी अजय कुमार सिंह, आईजी संजय आनंद लाठकर, स्पेशल ब्रांच के आईजी प्रभात कुमार, बोकारो आईजी डॉ माइकल राज, डीआईजी सुनील भास्कर, सीआरपीएफ डीआईजी ब्रजेश सिंह, उपायुक्त अबु इमरान, एसपी राकेश रंजन, सीआरपीएफ कमांडेंट मनोज कुमार समेत अन्य ने शहीद जवानों को आखिरी विदाई दी. आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद सभी ने एक-एक कर उनके शव पर फूल माला व चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान देशभक्ति नारे लगाये गये. इसके बाद दोनों शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव भेज दिया गया. शहीद जवानों में बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के खिरियांवा निवासी अशोक सिंह व पलामू जिले तरहसी थाना क्षेत्र के तरहसी गांव निवासी सुकन राम शामिल थे.

दोषियों पर होगी कार्रवाई

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि दु:ख-तकलीफ सभी मिलजुलकर बांटेंगे. पूरा विभाग आप लोगों के साथ है. आर्थिक मदद व सहायता दी जाएगी. मानवता के आधार पर जो भी मदद संभव है, पूरा किया जायेगा. परिजनों ने बताया कि डीजीपी को जानकारी दी है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पोस्ता नष्ट करने के लिए लाठी पार्टी या साधारण जवान को भेजा गया था, जिसके कारण घटना घटी है. इस मामले की जांच करने की मांग की. इस पर डीजीपी ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि अगर कहीं विभाग द्वारा कमी व चूक हुई होगी, उसकी जांच करायी जायेगी, जो भी जिम्मेवार होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: चतरा में नक्सलियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दो जवान शहीद, 3 घायल

दो जवान हुए थे शहीद

इसके पूर्व सदर अस्पताल में दोनों जवानों का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद वीर शहीद अमर रहे समेत अन्य नारे लगाते हुए पुलिस लाइन लाया गया. आपको बता दें कि बुधवार को सदर पुलिस, वशिष्ठ नगर पुलिस व वन विभाग की टीम पोस्ता (अफीम) नष्ट करने गम्हारतरी गयी थी. करीब तीन एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को नष्ट कर वापस लौट रही थी. इस दौरान पहले से घात लगाये टीएसपीसी उग्रवादियों ने बैरियो के पास ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं, जिसमें दो जवान शहीद हो गये, वहीं तीन जवान घायल हो गये. शहीद जवानों में बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के खिरियांवा निवासी अशोक सिंह व पलामू जिले तरहसी थाना क्षेत्र के तरहसी गांव निवासी सुकन राम शामिल थे.

Also Read: ग्राउंड रिपोर्ट: झारखंड के इतिहास में पहली बार माइंस में सबसे बड़ा नक्सली हमला, करीब 11 करोड़ का नुकसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें