12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने एक्टर के भाई पर लगाये गंभीर आरोप, दर्ज करायी शिकायत

nawazuddin siddiqui niece alleges physical harassment by his uncle: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले ही उनकी पत्‍नी आलिया सिद्दीकी ने कानूनी नोटिस भेजकर गुजारा भत्ता और तलाक मांगा था. अब नवाजुद्दीन की भतीजी ने अभिनेता के भाई यानी चाचा पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले ही उनकी पत्‍नी आलिया सिद्दीकी ने कानूनी नोटिस भेजकर गुजारा भत्ता और तलाक मांगा था. अब नवाजुद्दीन की भतीजी ने अभिनेता के भाई यानी चाचा पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, पीड़िता ने दिल्ली के जामिया नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी है. ईटाइम्‍स से बातचीत पीड़िता ने बताया,’ हां मैंने अपने चाचा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. जब मैं दो साल की थी, तब मेरे माता-पिता का तलाक हो गया था. मेरे पापा ने दूसरी शादी कर ली और मैं सौतेली मां के साथ रहने लगी. मुझे बहुत सताया गया. मैं बच्‍ची थी इसलिए मुझे समझ में नहीं आता था. लेकिन जब मैं बड़ी हुई तो मुझे महसूस हुआ मेरे अंकल ने मेरे साथ गलत किया और यह टच गलत था.’

नवाजुद्दीन की भतीजी ने कोर्ट मैरिज की है. पिं‍कविला की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता का कहना है कि, उसकी शादी के बाद मेरे ससुरालवालों को भी परेशान किया जा रहा है. इन सब में उसके पिता और उसके बड़े पापा (नवाजुद्दीन) भी शामिल है. मेरे ससुरालवालों को परेशान करने के लिए झूठे मामले दर्ज किए.’ उन्‍होंने यह भी बताया कि, यदि वे उसी समय सख्त हो जाते तो ऐसा नहीं होता.

Also Read: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्‍नी संग जुड़ रहा था इस शख्‍स का नाम, अब पीयूष पांडे ने बताया वायरल तसवीर का सच

उन्‍होंने आगे कहा, हर 6 महीने पर मेरे पापा केस फाइल करते हैं. उसे यकीन है कि उसकी शिकायत के बाद वह भी कुछ न कुछ करेंगे. हालांकि, उसने उन्‍होंने यह भी कहा कि उन्‍हें उनके पति से बहुत सहयोग मिला है. उनका कहना है कि, मेरे पास शारीरिक हिंसा के सबूत हैं जो मैंने अपने पति को भी भेजे हैं. मुझे लगा था कि मेरे बड़े पापा मेरी इस परेशानी को समझेंगे लेकिन उन्‍होंने यह कह दिया कि ‘चाचा आपके साथ कभी ऐसा नहीं कर सकते हैं’ .

नवाजुद्दीन की पत्‍नी आलिया भतीजी का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया,’ यह सिर्फ शुरुआत है. इतना समर्थन भेजने के लिए भगवान का धन्यवाद. कई बातों का खुलासा किया जाएगा, जो दुनिया को हैरान कर देगा क्योंकि मैं अकेली नहीं हूं जिसने चुप्पी का सामना किया.’

गौरतलब है कि पिछले दिनों आलिया सिद्दकी के वकील अभय सहाय ने सोमवार को फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया था कि, ‘हमारी मुवक्किल श्रीमति आलिया सिद्दीकी ने व्हाट्सऐप के जरिए भी नोटिस भेजा है. हालांकि, नवाजुद्दीन से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. नोटिस में गुजारा भत्ता और तलाक मांगा है.’

posted by: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel