13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के नामांकन रूम में बंदरों ने किया हमला, कई रिकॉर्ड फाड़े

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बंदरों ने नामाकंन रूम में हमला बोल दिया. उन्होंने विभाग के अंदर नामांकन फॉर्म और रिकॉर्ड को फाड़ दिये. सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और रिकॉर्ड को सुनियोजित करने का काम किया जा रहा है.

Agra News. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बंदरों ने आज नामाकंन रूम में हमला बोल दिया. बंदरों ने नामांकन विभाग में घुसकर कई किताबों में से नामांकन फॉर्म फाड़ दिए. साथ ही छात्रों के रिकॉर्ड को भी तितर-बितर कर दिया है. विभाग के अंदर नामांकन फॉर्म और रिकॉर्ड फाड़े जाने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. जिसके बाद यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें सुनियोजित करने का काम किया जा रहा है.

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग की दूसरी मंजिल पर नामांकन विभाग है. इसमें छात्र-छात्राओं के रिकॉर्ड रखे हुए हैं. कहीं से रात को बंदर वहां पर घुस गए. इसके बाद उन्होंने अपना तांडव शुरू किया.

Also Read: Ravidas Jayanti 2022: चुनाव के बीच रविदास मंदिर में राहुल और प्रियंका गांधी ने टेका मत्था, छका लंगर

बंदरों ने आंतक मचाते हुए विभाग में रखी नामांकन की किताबों से कई पेज फाड़ दिए, जिसमें छात्रों के रिकॉर्ड के साथ ही डिग्री के लिए आवेदन भी तितर-बितर कर दिए हैं. सुबह कार्यालय खोलने पर जब इसकी जानकारी हुई, तो हड़कंप मच गया. यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और सभी रिकॉर्ड को सुनियोजित तरीके से लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: यूपी में योगी आदित्यनाथ की बने सरकार, इसलिए हर रोज 25 किलोमीटर साइकिल चला रहे हैं डंडा गुरु

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें