13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैनपुरी में 5 लोगों की हत्या करने वाले आरोपी शिववीर का डांस वीडियो वायरल, तफ्तीश में जुटी पुलिस

मैनपुरी में एक शादी वाले घर में दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की हत्या करने वाले शिववीर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह घरवालों के साथ वह डांस करता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मैनपुरीः यूपी के मैनपुरी में एक शादी वाले घर में दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की हत्या करने वाले शिववीर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह घरवालों के साथ डांस करता हुआ और पैसे लुटाता हुआ दिख रहा है. शिववीर ने शादी के बाद घर के पांच लोगों की हत्या कर दी और खुद भी सुसाइड कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो देखकर रिश्तेदार, गांव के लोग और पुलिस भी काफी हैरान है. पांच लोगों की नृशंस हत्या को अंजाम देने से पहले इस वीडियो में शिववीर के चेहरे पर ऐसा कोई हाव-भाव नहीं दिख रहा. जिससे यह समझा जा सके कि यह व्यक्ति कुछ समय बाद घर के कुछ लोगों की निशंश हत्या कर देगा. वीडियो में शिववीर परिवार के लोगों के साथ जमकर डांस कर रहा है. और साथ ही डांस करने वालों पर पैसे भी उड़ा रहा है.

मैनपुरी में हुए इस हत्याकांड के बाद पूरा इलाका सन्न रह गया था. चारों तरफ इसी हत्याकांड की चर्चा थी. हालांकि पुलिस अभी इस हत्याकांड को लेकर तफ्तीश कर रही है. अभी भी हत्याकांड की असली वजह का पता नहीं चल पाया है.

23 जून का है मामला

बता दें कि अरसारा गांव में 23 जून की रात शिववीर ने दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार के पांच लोगों की सोते समय फरसे से काटकर हत्या कर दी थी. उसके बाद खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया. यहीं नहीं उसने अपनी पत्नी और मामी पर भी जानलेवा हमला किया था.

Also Read: मैनपुरी में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या
पुलिस मामले की जांच में जुटी

सबसे पहले शिववीर ने दूल्हा-दुल्हन यानी सोनू और उसकी पत्नी सोनी फिर अपने जीजा सौरभ, छोटे भाई भुल्लन और सोनू के दोस्त दीपक की हत्या की. बाद में कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel