10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैनपुरी में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

मैनपुरी में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.

लखनऊ. यूपी के मैनपुरी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर आपसी रंजिश में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गयी है. घायल महिला को इलाज के लिए सैफई हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की गयी है. यह घटना थाना करहल के नगला अतराम की बतायी जा रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार करहल के गांव नगला अतिराम में रास्ते को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की एक महिला सहित पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मरने वाले एक ही परिवार के हैं. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से हत्यारोपी फरार हो गया है. हत्याकांड के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी विनोद कुमार, एएसपी राजेश कुमार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Also Read: UP News: करोड़ों की परियोजनाओं से संवरेगा गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी 20 जून को करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण ट्रिपल मर्डर के बाद गांव में तनाव

बताया जा रहा है कि गांव नगला अतिराम निवासी कायम सिंह और सोबरन सिंह एक ही परिवार के हैं. दोनों के घर आसपास हैं. दोनों के बीच घर से निकलने के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार को इसी विवाद को लेकर सोबरन ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इसमें कायम सिंह (50) उनके पिता रामेश्वर सिंह (75) और ममता पत्नी वीकेश (27) की मौके पर ही मौत हो गई. गोली गने से परिवार की एक अन्य महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे मेडिकल कॉलेज सैफई भेजा गया है. ट्रिपल मर्डर के बाद गांव में तनाव के हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel