ePaper

MP New CM: मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नये सीएम, बीजेपी ने फिर फैसले से चौंकाया

11 Dec, 2023 6:28 pm
विज्ञापन
MP New CM: मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नये सीएम, बीजेपी ने फिर फैसले से चौंकाया

Bhopal: BJP MLA from Ujjain South Mohan Yadav being greeted by Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan, state President VD Sharma and others on his election as the BJP's legislature party leader in Madhya Pradesh, in Bhopal, Monday, Dec. 11, 2023. Yadav will be the next CM of the state. (PTI Photo) (PTI12_11_2023_000173B)

Madhya Pradesh New CM: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सीएम के चेहरे पर मुहर लगा दी है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन यादव पर पार्टी ने मुहर लगा दी है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लगी.

विज्ञापन

मध्यप्रदेश के सीएम के नाम पर बीजेपी ने मुहर लगा दी है. पार्टी ने मोहन यादव को प्रदेश का नया सीएम बनाया है. बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक आज यानी सोमवार को विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में बतौर सीएम मोहन यादव पर मुहर लगी. गौरतलब है कि 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीट जीतकर बीजेपी ने मध्यप्रदेश में सत्ता बरकरार रखी है.

मोहन यादव ने पीएम मोदी-अमित शाह का जताया आभार

वहीं विधायक दल की बैठक में मध्य प्रदेश के सीएम चुने जाने के बाद मोहन यादव ने कहा कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि यह केवल बीजेपी पार्टी ही है जो मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. उन्होंने कहा कि वो प्रदेश में विकास यात्रा को आगे बढ़ाएंगे.

बीजेपी के तीन पर्यवेक्षक हुए थे बैठक में शामिल
इससे पहले मध्य प्रदेश में सीएम पद को लेकर बीजेपी में मंथन का दौर जारी था. सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित बीजेपी के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों की बैठक में हिस्सा लेने और राज्य के अगले मुख्यमंत्री पर फैसला करने के लिए भोपाल पहुंचे थे. 

सीएम के नाम पर लगी मुहर
गौरतलब है कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सीएम के चेहरे पर मुहर लगा दी है, पार्टी अब मध्य प्रदेश के नये सीएम के नाम का भी ऐलान कर दी है. अब सिर्फ राजस्थान के सीएम पर मुहर लगनी बाकी है. इधर, शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में पोस्टर के जरिए उन्हें सीएम बनाने की अपील उनके समर्थक कर रहे थे.  वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में से एक माने जा रहे थे. बता दें सीएम पद के प्रबल दावेदारों में शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई और नाम शामिल थे.

Also Read: क्या था आर्टिकल 370, जम्मू कश्मीर को कैसे मिलता था खास दर्जा? जानें सबकुछ

विज्ञापन
Pritish Sahay

लेखक के बारे में

By Pritish Sahay

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें