15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा तृणमूल कांग्रेस की नई कमेटी की लिस्ट जारी,सुब्रत बख्शी के बेटे की विदाई

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश हैं अध्यक्ष सुब्रत बख्शी के बेटे सप्तर्षि बख्शी को एक दिन बाद ही तृणमूल युवा कांग्रेस के संगठन से हटा दिया गया. अगले ही दिन उन्हें इस पद से क्यों हटाया गया इसकी जानकारी उस नोटिफिकेशन में नहीं दी गयी. वह 17 सचिवों में से एक थे.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश हैं अध्यक्ष सुब्रत बख्शी के बेटे सप्तर्षि बख्शी को एक दिन बाद ही तृणमूल युवा कांग्रेस के संगठन से हटा दिया गया. नयी कमेटी की तालिका जारी की गयी थी. बताया जाता है कि उसमें उनका नाम था. लेकिन नई नोटिफिकेशन जारी कर उन्हें हटाने की जानकारी दी गयी. युवा संगठन के सदस्यों की सूची में सप्तर्षि शामिल थे. उन्हें युवा संगठन में सचिव का पद दिया गया था. लेकिन अगले ही दिन उन्हें इस पद से क्यों हटाया गया इसकी जानकारी उस नोटिफिकेशन में नहीं दी गयी. वह 17 सचिवों में से एक थे. सप्तर्षि को दिया गया यह पहला तृणमूल संगठनात्मक पद था. सुब्रत बख्शी 25 साल से तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हैं. इसके अलावा वह पार्टी के विधायक, सांसद और मंत्री भी रह चुके हैं. सप्तर्षि को समिति से हटा कर पांच अन्य को शामिल किया गया.

Also Read: West Bengal : कांथी में ललकारेंगे अभिषेक, डायमंड हार्बर में दहाड़गे शुभेंदु

47 सदस्यीय समिति में तृणमूल नेताओं के बच्चे भी शामिल हैं. सप्तर्षि को छोड़ कर बाकी सभी को उनके अपने पदों पर बनाये रखा गया है. दिवंगत वामपंथी नेता क्षिति गोस्वामी की बेटी और कोलकाता नगर निगम की पार्षद वसुंधरा गोस्वामी को महासचिवों में जगह मिली है. वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के बेटे सौरभ बसु और वाणिज्य मंत्री शशि पांजा की बेटी पूजा पांजा ने पिछले साल कोलकाता नगरपालिका चुनाव में तृणमूल उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी. दोनों को नयी कमेटी में महासचिव के पद पर बरकरार रखा गया है. कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय के बेटे सायनदेव चट्टोपाध्याय को महासचिव बनाये रखा गया है. इसी तरह वरिष्ठ तृणमूल नेता संजय बख्शी का के बेटे सौम्या बख्शी को भी महासचिव बनाया गया है.

Also Read: पार्थ व माणिक तक 10-12 लाख पहुंचते ही मिल जाती थी प्राइवेट कॉलेज की अनुमति

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel