21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में भू-धंसान मामले में बोले लोग, दबंग कोयला तस्करों के खिलाफ नहीं खोल पाते मुंह, जानें क्या कहता है ECL

धनबाद के निरसा में अवैध खनन के कारण जमीन फटने से दर्जनों घर छतिग्रस्त हो गए. मामला निरसा के देवियाना बाउरी टोला के चापापुर कोलियरी का है. दिन में घटना होने के कारण बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. लोगों ने रात बाहर बताई.

धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र की चापापुर कोलियरी की नौ नंबर बंद खदान और बैजना कोलियरी की 14 नंबर बंद खदान के समीप के गांव देवियाना बाउरी टोला में शनिवार शाम भू-धंसान हुआ है. इस भू-धंसान से 200 वर्गमीटर के दायरे में जगह-जगह जमीन फट गयी है. इस दरार की चपेट में देवियाना बाउरी टोला के आधा दर्जन घर एवं बाउंड्री वॉल आ गये हैं.

एक व्यक्ति की मौत की चर्चा

अवैध खनन के दौरान बंद खदान में पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल होने और एक व्यक्ति की मौत की चर्चा है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. संयोग अच्छा था कि भू-धंसान दिन में तेज आवाज के साथ हुई, जिसके कारण लोग बाल-बच्चों के साथ घर से बाहर निकल गये, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी.

ग्रामीणों में दहशत

घटना के बाद से देवियाना गांव के बाउरी टोला के ग्रामीणों में दहशत है. समाचार लिखे जाने तक लोग घरों के बाहर आश्रय लिये हुए हैं. घटना के बाद एक अवैध खदान संचालक के प्रति लोगों में आक्रोश देखा गया. प्रशासन एवं प्रबंधन ने किसी प्रकार की क्षति होने की बात से इंकार किया है.

Also Read: झारखंड: धनबाद में टला बड़ा हादसा, अवैध खनन के दौरान भू-धंसान, 5 लोग घायल, 1 की मौत की चर्चा
किसी की चहारदीवारी फटी तो किसी के घर की दीवार, 70 लाख का नुकसान

देवियाना पंचायत भवन टोला के लोगों ने कहा कि अचानक शाम को भयंकर आवाज हुई. उससे बाउरी टोला के समीप करीब 200 मीटर के दायरे में जमीन फट गयी. दिलीप बाउरी की चहारदीवारी गिर गयी. जमीन में दरारें पड़ गयी. कहा कि भू-धंसान से आधा दर्जन घरों में पड़ी दरार के कारण लगभग 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

कोका बाउरी के घर की एसबेस्टस शीट टूट गयी. घर की दीवार जगह-जगह फट गयी. घर में बने तुलसी चबूतरा 10 इंच नीचे चला गया. विनोद बाउरी के नवनिर्मित दो मंजिला घर में जगह-जगह दरारें पड़ गयी. साथ ही, काबुल बाउरी, माला बाउरी सहित अन्य के घरों में भी दरारें पड़ गयी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना दिन में घटी, यदि रात में घटती तो भारी जान-माल का नुकसान होता. कोलियरी प्रबंधन एवं पुलिस यदि अवैध खनन रोकने में ध्यान देती तो ऐसी घटना नहीं घटती.

दबंग कोयला तस्करों के खिलाफ मुंह नहीं खोल पाते हैं ग्रामीण

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हमारी परेशानी का जिम्मेवार अवैध खनन करने वाला व्यक्ति है. अवैध खनन के कारण वह पैसे से काफी ताकतवर हो गया है. इस कारण ग्रामीणों पर अपना रौब जमाता रहता है. ग्रामीण भी भय से उसके खिलाफ कुछ भी बोलने से कतराते हैं. भू-धंसान के कारण जिन लोगों के घर जमींदोज होते-होते बचे उनका दुख सुनने वाला कोई नहीं है.

धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है दरार

सर्वे एवं माइनिंग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि यह संयोग है कि बरसात का समय नहीं है, वरना उक्त लोगों के घर जमींदोज हो जाते. भुक्तभोगी ग्रामीणों ने कहा कि अभी भी धीरे-धीरे जमीन धंस रही है. 24 घंटे खदान के अंदर जो भी खाली स्थान है, उसे भरने में लगेगा. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी कि अब और घर गिरेगा या नहीं.

Also Read: Jharkhand: धनबाद में 16 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, इसी साल दी थी मैट्रिक की परीक्षा
क्या कहता है ईसीएल प्रबंधन

इस संबंध में सीबीएच ग्रुप के अभिकर्ता उमेश चौधरी ने कहा कि भू-धंसान एवं दरार की जानकारी मिली है. वरीय अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. जल्द टीम जाकर घटनास्थल का निरीक्षण करेगी.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में थाना प्रभारी दिलीप यादव ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. सभी लोग सुरक्षित हैं. इसीएल प्रबंधन से संपर्क किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें