13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ में हाइड्रा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, शव को नोंचते रहे कुत्ते

सूचना पर मृतक के परिजनों के अलावा एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता व कई जनप्रतिनिधि पहुंचे. परिजन मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे थे.

रामगढ़ : पतरातू पीवीयूएनएल के खैरा मांझी द्वार स्थित मैटेरियल साइट पर शनिवार की शाम करीब चार बजे कार्य के दौरान अनियंत्रित हाइड्रा के पलट जाने से उसकी चपेट में आकर मजदूर बसंत ठाकुर (27) की मौत हो गयी. घटना के बाद वहां कार्यरत अन्य कर्मी भाग गये. इसके कारण आसपास के कुत्तों ने शव को नोंचना शुरू कर दिया. बाद में कुत्तों को लोगों ने भगाया. बसंत स्थानीय शाह कॉलोनी निवासी विजय ठाकुर का पुत्र था.

वह आरवीपीआर प्राइवेट लिमिटेड का कर्मी था. सूचना पर मृतक के परिजनों के अलावा एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता व कई जनप्रतिनिधि पहुंचे. परिजन मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे थे. जनप्रतिनिधियों का कहना था कि यह घटना कंपनी की लापरवाही का परिणाम है.

पीवीयूएनएल में मजदूरों के घायल होने व मरने की घटनाएं आम हो गयी है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. एनटीपीसी व भेल कंपनी भी संज्ञान नहीं ले रही है. सेफ्टी के सारे नियम यहां खराब हैं. इधर, समाचार भेजे जाने तक शव यार्ड में ही पड़ा था. कामकाज बंद था. लोग शव के साथ कंपनी गेट को जाम करने की चर्चा कर रहे थे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनी जयंती

24बीएचयू0001-संबोधित करते पूर्व मंत्री.भुरकुंडा. आंबेडकर स्थल भुरकुंडा के प्रांगण में आंबेडकर विचार मंच के तत्वावधान में शनिवार को संत रविदास की जयंती मनायी गयी. पुरोहित शिवानंद दास व पुजारी ज्ञानी राम ने पूजा संपन्न करायी. डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने नागपुरी व हिंदी गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी, मनोज राम, बालेश्वर राम, रवींद्र राम, राजन राम, प्रकाश राम, विक्की कुमार, मिथिलेश कुमार, अनिल राम, टिंकू राम, अशोक दास, रंजीत राम, महेंद्र राम, सुरेश राम, हरिबोल राम, चंदेश्वर राम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel