9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा के प्रदीप हत्याकांड में दलजीत सहित पांच गिरफ्तार, दो कार व तीन मोबाइल जब्त

सूरज की निशानदेही पर अपहृत प्रदीप पंडित के शव को डोमचांच के अंबादाह के खदान से बरामद किया गया. साथ ही उक्त हत्याकांड में शामिल उपरोक्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी. सूरज डोमचांच में आभूषण दुकान चलाता था.

कोडरमा पुलिस ने प्रदीप पंडित नामक व्यक्ति की अपहरण के बाद हत्या करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है़ साथ ही घटना में प्रयुक्त दो कार के अलावा तीन मोबाइल फोन जब्त किया है़ गिरफ्तार आरोपियों में डोमचांच थाना क्षेत्र के सिंगलोडीह निवासी सूरज कुमार राणा (पिता सुभाष राणा), तिलैया थाना क्षेत्र के भादोडीह निवासी दलजीत सिंह (पिता परमजीत सिंह), हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के मंगुरा निवासी जगदीश महतो उर्फ भोला (पिता महावीर महतो), कोडरमा थाना क्षेत्र के लरियाडीह निवासी सूरज कुमार सिंह उर्फ बादल (पिता विनोद सिंह) व न्यू कॉलोनी निवासी विवेक कुमार (पिता राजनीति पासवान) के नाम शामिल हैं. यह जानकारी कोडरमा के पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी. विज्ञप्ति के मुताबिक, तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड निवासी सुनीता देवी ने 22 अक्तूबर को अपने पति प्रदीप पंडित के अपहरण करने का आरोप दलजीत सिंह व अज्ञात पर लगाते हुए मामला दर्ज कराया था़ कांड के उदभेदन के लिए प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया़ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने 26 अक्तूबर को साक्ष्य के आधार पर सिंगलोडीह निवासी सूरज राणा को गिरफ्तार किया.

अंबादाह खदान से बरामद हुआ प्रदीप पंडित का शव

सूरज की निशानदेही पर अपहृत प्रदीप पंडित के शव को डोमचांच के अंबादाह के खदान से बरामद किया गया. साथ ही उक्त हत्याकांड में शामिल उपरोक्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी. सूरज डोमचांच में आभूषण दुकान चलाता था़ हालांकि, जारी विज्ञप्ति में हत्या के कारण के साथ ही अन्य बिंदुओं का जिक्र नहीं है़ पुलिस ने इस मामले में दलजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया है, मृतक प्रदीप पंडित दलजीत सिंह का कार चालक था. दलजीत की भूमिका स्पष्ट नहीं की है़ ऐसे में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. छापामारी दल में तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार, इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर, कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खां, सअनि सुमित साव, सुजीत कुमार सिंह व अन्य शामिल थे.

Also Read: कोडरमा के तिलैया से लापता व्यक्ति का शव बरामद, पत्नी ने इस व्यक्ति पर लगाया गंभीर आरोप

सोना की अवैध बिक्री व पैसों की लूट से जुड़ा है मामला

पुलिस अधिकारी भले ही हत्या के कारणों को स्पष्ट नहीं कर रहे हैं, पर यह बात छन कर सामने आ रही है कि हत्या के पीछे सोना की अवैध खरीद-बिक्री व लाखों रुपये की लूट बड़ी वजह है. बताया जाता है कि दलजीत सिंह अवैध रूप से सोना लेकर इसे दूसरी पार्टी को देने के लिए अपने चालक के साथ कोडरमा जेल के पास गया था़ यहां दूसरी पार्टी द्वारा लाये गये लाखों रुपये नकद में से करीब 10 लाख रुपये लुटेरों ने हथियार के बल पर लूट ली. इसके बाद दूसरी पार्टी को इस बात का संदेह हो गया कि इस लूट को अंजाम दिलाने में दलजीत के चालक का हाथ है़ हालांकि, पुलिस अधिकारी इस बात को खुल कर नहीं बता रहे हैं.

Also Read: झारखंड: कोडरमा फूड प्वाइजनिंग मामले में डीसी ने लिया एक्शन, सिविल सर्जन को शोकॉज, हटाए गए प्रभारी डीएस

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel