10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kisi ka Bhai Kisi Ki Jaan की एक्ट्रेस भूमिका चावला ने कहा- यह तारीफ है कि लोग अब भी मुझे ‘तेरे नाम’ के…

हाल ही में एक्ट्रेस भूमिका चावला फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में वेंकटेश के साथ नजर आई. एक्ट्रेस ने इस मूवी को लेकर बात की. बता दें कि इससे सलमान के साथ भूमिका ने फिल्म तेरे नाम में काम किया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. भूमिका और सलमान ने पहले भी साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ में काम किया था. एक्ट्रेस ने कहा कि कुछ फिल्म अविस्मरणीय होती हैं और ‘तेरे नाम’ भी ऐसी ही एक फिल्म है. चावला ने 2003 में आई सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तेरे नाम’ में निर्जरा की भूमिका निभाई थी. अभिनेत्री ने कहा कि यह एक ‘‘खूबसूरत प्रशंसा’’ है कि दर्शकों को अब भी यह किरदार याद है.

भूमिका चावला ने कही ये बात

भूमिका चावला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक वर्चुअल साक्षात्कार में कहा, ‘‘कुछ फिल्म छाप छोड़ती हैं और वे इसलिए छाप छोड़ती हैं कि लोग उसे भुला न सकें. इसलिए मैं इसे खूबसूरत प्रशंसा के रूप में लेती हूं कि लोग मुझे अब भी निर्जरा के रूप में याद करते हैं.’’ वह सतीश कौशिक के निर्देशन वाली रोमांस ट्रेजडी फिल्म के लिए उन्हें मिले प्यार से रोमांचित हैं लेकिन उनका मानना है कि उन्हें अन्य यादगार भूमिकाएं देने की जिम्मेदारी फिल्म उद्योग की है.

‘किसी का भाई किसी की जान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फरहाद सामजी के निर्देशन वाली की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भूमिका चावला के साथ वेंकटेश हैं जिनके साथ उन्होंने 2002 में आई तेलुगु फिल्म ‘वासु’ की थी. उन्होंने ‘किसी का भाई…’ को ऐसी फिल्म बताया जिसमें दो अलग-अलग संस्कृतियों के परिवार एक साथ आते हैं. वही बता दें कि बॉक्स ऑफिस इंडिया और शुरुआती अनुमानों की मानें तो फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने दूसरे दिन 20 करोड़ रुपये कमा लिए है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि मूवी ने 22-25 करोड़ का कलेक्शन किया है. ओपनिंग डे पर मूवी ने 15.81 करोड़ की कमाई की थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Collection Day 2: ईद पर सलमान खान की फिल्म ने किया कमाल, कमाई में आया भारी उछाल

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel