15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nexon-Brezza के खात्मे का वक्त नजदीक! धांसू फीचर से लैस Kia की ये SUV दिल्ली में होगी अनवील

किआ मोटर ने सोनेट फेसलिफ्ट की डिटेल्स को लेकर एक वीडियो टीजर जारी किया है. इंटरनेट पर जारी वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि अपकमिंग सोनेट फेसलिफ्ट अपडेटेड फ्रंट फेस के साथ आएगी. भारत के बाजार में किआ सोनेट फेसलिफ्ट का टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी ब्रेजा से होगा.

Kia Sonet Facelift 2024 : साल 2023 अब समाप्त होने को तैयार है. इस पूरे साल के आखिरी छह महीने में ऑटो मार्केट ने वाहनों की बिक्री की बहार देखी है. खासकर, फेस्टिव सीजन के दौरान यात्री वाहनों की जमकर बिक्री हुई है, जिसमें एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) की बिक्री काफी हुई है. ग्राहकों की डिमांड के अनुरूप कार बनाने वाली देसी-विदेशी कंपनियां एक से बढ़कर एक एसयूवी कार बाजार में उतार रही हैं. टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया, होंडा मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कार निर्माता कंपनियों ने एसयूवी के कई मॉडलों को बाजार में उतारा है. सबसे बड़ी बात यह है कि फेस्टिव सीजन के दौरान कारों की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल से कार निर्माता कंपनियां काफी उत्साहित हैं और वे अगले साल 2024 में नए मॉडलों को बाजार में उतारने पर तेजी से काम कर रही हैं. इसी क्रम में दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर की सहयोगी कंपनी किआ मोटर अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है, जिसका डिटेल लीक हुआ है. आइए, अपकमिंग फेसलिफ्ट के बारे में जानते हैं.

14 दिसंबर को दिल्ली में अनवील होगी किआ सोनेट फेसलिफ्ट

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, किआ मोटर दिसंबर महीने के आखिर में सोनेट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट एडिशन को बाजार में उतारने की तैयारी में जुटी है. बताया जा रहा है कि दक्षिण कोरियाई ऑटो दिग्गज 14 दिसंबर को दिल्ली में एक कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर 2024 में लॉन्च होने वाली सोनेट फेसलिफ्ट एसयूवी से पर्दा उठाएगी. कार निर्माता कंपनी एसयूवी के न्यू फेसलिफ्ट एसयूवी में किए गए कुछ प्रमुख बदलावों का खुलासा किया है. अब, अपकमिंग सोनेट फेसलिफ्ट का एक वीडियो इंटरनेट पर लीक हुआ है, जिससे इस कार की अधिक जानकारी सामने आई है. भारत के बाजार में किआ सोनेट फेसलिफ्ट का टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी ब्रेजा से होगा.

न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट में बदलाव

रिपोर्ट में कहा गया है कि किआ मोटर ने सोनेट फेसलिफ्ट की डिटेल्स को लेकर एक वीडियो टीजर जारी किया है. इंटरनेट पर जारी वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि अपकमिंग सोनेट फेसलिफ्ट अपडेटेड फ्रंट फेस के साथ आएगी. यह एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल यूनिट्स कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप के साथ अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स से लैस है. एसयूवी में दोबारा डिजाइन किए गए अलॉय व्हील भी मिलेंगे, जो 16 इंच के डायमीटर में होंगे.

न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट का इंटीरियर

वहीं, न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट में नया 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो नई सेल्टोस एसयूवी के साथ भी पेश किया गया था. अपडेटेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले इस बात की पुष्टि करता है कि न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट लेवल 1 एडीएएस तकनीक से लैस होगी. किआ द्वारा ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल सहित लगभग 10 एडीएएस फीचर्स पेश किए जाने की उम्मीद है. यह वही एडीएएस पैक होने की संभावना है, जो किआ सेल्टोस एसयूवी के न्यू एडिशन में दिया गया है.

न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट में कलर ऑप्शन

किआ मोटर द्वारा इंटरनेट पर जारी किए गए वीडियो टीजर के अनुसार, न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट मैट एडिशन के अलावा 10 कलर ऑप्शन के साथ आएगी. इसमें सेल्टोस की तरह नया प्यूटर ऑलिव एक्सटीरियर कलर थीम मिलेगा. नई सोनेट में 360 डिग्री कैमरा, हवादार फ्रंट सीटें, तीन ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट समेत अन्य फीचर्स भी दिए जाएंगे.

Also Read: किआ इंडिया ने Seltos Facelift की कीमतों में की कटौती, लेकिन फीचर्स को किया गायब

न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट का इंजन

न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट को पेट्रोल और डीजल इंजन के समान सेट के साथ पेश किया जा सकता है. छह ट्रिम्स वाली न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आएगी, जिसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट भी शामिल है. यह इंजन किआ के 6-स्पीड आईएमटी या 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगा. 1.0-लीटर यूनिट न्यू किआ सोनेट फेसलिफ्ट के साथ पेश की जाने वाली सबसे छोटी यूनिट है, जो 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. किआ 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन भी जारी रख सकती है.

Also Read: Maruti Jimny का नया अवतार फोर्स गुरखा और थार को करेगी बेकार! जानें क्या है खासियत

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel