13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौशांबी में ट्रेलर- ट्रक में जोरदार टक्कर, 3 लोगों की मौके पर मौत, गैस कटर से काटकर निकाले गए शव

आज कौशांबी में ट्रेलर और ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें ट्रेलर चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है ट्रेलर चालक राजस्थान से पत्थर लादकर बिहार जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला गया.

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच कौशांबी से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर हाईवे पर स्थित एकता ढाबा के पास ट्रेलर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई. शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया.

ट्रेलर और ट्रक में भिड़ंत

दरअसल आज कौशांबी में ट्रेलर और ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें ट्रेलर चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है ट्रेलर चालक राजस्थान से पत्थर लादकर बिहार जा रहा था. गुलामीपुर ओवरब्रिज पार कर हाईवे किनारे स्थित एकता ढाबा के पास पहुंचा उसी समय ओवरलोड बालू लदे ट्रक से भिड़ंत हो गई.

कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए शव

टक्कर इतनी जबरजस्त रही की दोनों वाहनों के अगला हिस्से एक-दूसरे में घुस गया. जिसमें चालक और क्लीनर फंस गए. मौके पर सैनी, कोखराज और कड़ा धाम की पुलिस पहुंच गई. क्रेन और जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को अलग-अलग किया गया. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए गैस कटर का प्रयोग किया गया.

Also Read: कौशांबी में मकान में फटा सिलेंडर, एक महिला समेत 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे, अस्पताल में इलाज जारी
मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने तीनों शवों को बाहर निकला. मृतकों की शिनाख्त ट्रेलर के चालक जीतराम सैनी 28 साल राजस्थान के रूप में हुई. जबकि क्लीनर बबलू राजस्थान और ट्रक चालक शबीहूल 25 साल पुत्र जफरू हसन निवासी जद्दुपुर थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई. बता दें इस हादसे में ट्रक का क्लीनर घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel