13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katrina Kaif की बहन Isabelle Kaif की पहली फिल्म का पोस्टर रिलीज, O O Jaane Jaana पर फिर से थिरकेंगे Salman Khan

Isabelle Kaif stater Time To Dance release date, Isabelle Kaif hot and bold images,Isabelle Kaif viral images: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ की बॉलीवुड में डेब्यू होने जा रही है. उनकी आने वाली फिल्म टाइम टू डांस की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है, साथ ही इस फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया है. टाइम टू डांस 12 मार्च 2021 को रिलीज होगी इस फिल्म में इसाबेल के साथ आदित्य पांचोली के बेटे सूरज पांचोली भी नजर आने वाले हैं, जो इससे पहले हीरो और सैटेलाइट शंकर में नजर आ चुके हैं.

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ की बॉलीवुड में डेब्यू होने जा रही है. उनकी आने वाली फिल्म टाइम टू डांस की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है, साथ ही इस फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया है. टाइम टू डांस 12 मार्च 2021 को रिलीज होगी इस फिल्म में इसाबेल के साथ आदित्य पांचोली के बेटे सूरज पांचोली भी नजर आने वाले हैं, जो इससे पहले हीरो और सैटेलाइट शंकर में नजर आ चुके हैं. सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में इसाबेल कैफ एक बॉलरूम डांसर के किरदार में नजर आने वाली हैं. वहीं, दूसरी तरफ सूरज पंचोली एक स्ट्रीट डांसर के किरदार में नजर आएंगे.

सलमान करेंगे ओ ओ जाने-जाना पर फिर से डांस

फिल्म में सलमान खान का पॉपुलर गाना ओ ओ जाने-जाना रीक्रिएट किया जाएगा. खबर ये भी आ रही है कि फिल्म में कैटरीना कैफ का भी गेस्ट अपीयरेंस हो सकता है. फिल्म को स्टैनली डी कॉस्टा ने डायरेक्ट किया है.

पुलकित सम्राट के साथ इस फिल्म में भी दिखाईं देंगी इसाबेल कैफ

खबर है कि सुस्वागतम खुशामदीद में इसाबेल के अपोजिट पुलकित सम्राट नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में इसाबेल आगरा की लड़की नूर का किरदार निभाने वाली हैं और पुलकित दिल्ली के एक हैप्पी गो लकी लड़के अमन का किरदान निभाने वाले हैं. आपको बता दें कि इसाबेल कैटरीना की छोटी बहन हैं और उनसे 8 साल छोटी हैं. कैटरीना को मिलकर ये सभी 7 बहनें हैं जिनमें से 3 कैटरीना से बड़ी हैं और 3 उनसे छोटी हैं.

सलमान खान के फिल्मों के जरिए शुरुआती दौर में मिली थी कैटरीना को प्रसिद्धी

कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में 2003 में रिलीज फिल्म बूम से कदम रखा था. इसके बाद कैटरीना को सलमान खान का साथ मिला. एक्ट्रेस ने शुरूआती दौर में सलमान खान के साथ मैने प्यार क्यों किया और पार्टनर जैसी फिल्में की, जिसमें उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया. करीब दस सालों बाद अक्षय कैटरीना की जोड़ी फिर से रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली सूर्यवंशी में नजर आने वाली है. फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च 2020 को ही रिलीज होने वाली थी, पर कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज टाल दी गई. अब ये फिल्म अगले साल यानी 2021 में मार्च के पहले रिलीज की जा सकती है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें