10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taimur Birthday: जब नन्हे कदमों से पहली बार चलना सीखे थे तैमूर, करीना कपूर ने बर्थडे पर शेयर किया अनसीन VIDEO

करीना कपूर खान ने अपने बेटे तैमूर के जन्मदिन पर एक खास वीडियो शेयर किया हैं. ये वीडियो तब का है जब तैमूर चलना सीख रहे थे.

Taimur Ali Khan birthday: बॉलीवुड कपल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. तैमूर पांच साल के हो गए है और इस खास मौके पर बेबो ने अपने लाडले के लिए खास पोस्ट लिखा है. साथ ही सारा अली खान भी तैमूर के लिए केक लेकर आई.

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर तैमूर का बहुत ही क्यूट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में वो लिखती है, तुम्हार पहला कदम और पहला गिरना. मैं इसे बहुत ही गौरव के साथ इसे रिकॉर्ड किया है. ये तुम्हारा पहला या आखिरी कदम नहीं है मेरे बेटे लेकिन मैं एक चीज हमेशा से जानती हूं. तुम हमेशा खुद को उठाओंगे और सिर ऊंचा करके चलोगे क्योंकि तुम मेरे टाइगर हो.

आगे करीना कपूर पोस्ट में लिखती हैं, हैप्पी बर्थडे मेरे हार्टबीट. मेरे टिम टिम. कोई भी तुम्हारी तरह नहीं है मेरे बेटे. वीडियो में तैमूर चल रहे है और अचानक गिर जाते है. वो बहुत ही प्यारे लग रहे है. इस पोस्ट पर फैंस के साथ कई सेलेब्स ने भी कमेंट किया. करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर ने इसपर हार्ट इमोजी बनाया. सोहा अली खान ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टिम. हमेशा आगे बढ़े और बढ़ते रहो.’

Also Read: Taimur Bday: 5 साल के हुए सैफ-करीना के साहबजादे तैमूर, पेंटिंग तो कभी गार्डनिंग से फैंस को किया इंप्रेस,PICS

वहीं, सारा अली खान की एक तसवीर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. तसवीर में सारा अपने पिता सैफ अली खान और तैमूर के साथ दिख रही है. सारा, तैमूर के साथ मिलकर केक कट करती दिख रही है. तीनों एक ही फ्रेम में काफी प्यारे लग रहे है. तैमूर बड़े प्यार से केक को देख रहा है.

गौरतलब है कि करीना कपूर खान कोरोना पॉजिटिव होने के बाद क्वारंटाइन में हैं और बीते दिन वो अपने बच्चों को मिस करते दिखी थी. बेबो ने एक पोस्ट लिख कर बताया था कि वो जेह और तैमूर को बहुत याद कर रही है. बता दें कि क्वारंटाइन होने की वजह से एक्ट्रेस तैमूर का बर्थडे साथ में नहीं मना पाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें