13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karan Johar करने जा रहे हैं 5 सालों बाद बतौर डायरेक्टर वापसी, बनाने वाले हैं ये स्पेशल फिल्म, कल होगा ऐलान

Karan Johar returns to direction with this film: करण जौहर अपने अगले निर्देशन की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उन्होंने इसके बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ये बात कही. वकील सी शंकरन नायर (Sankaran Nair) पर आधारित फिल्म का ऐलान हाल ही में किया गया था. अब करण ने फिर से एक नया ऐलान किया है, दरअसल अब फिर से करण जौहर डायरेक्शन में हाथ आजमाने जा रहे हैं.

करण जौहर अपने अगले निर्देशन की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उन्होंने इसके बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ये बात कही. वकील सी शंकरन नायर (Sankaran Nair) पर आधारित फिल्म का ऐलान हाल ही में किया गया था. अब करण ने फिर से एक नया ऐलान किया है, दरअसल अब फिर से करण जौहर डायरेक्शन में हाथ आजमाने जा रहे हैं.

कल सुबह करण की नई फिल्म का ऐलान

निर्देशन में लौटने के अपने फैसले का खुलासा करते हुए फिल्म निर्माता ने लिखा, यह एक नई यात्रा की शुरुआत है और मेरे घर वापस आने का रास्ता है, मेरी पसंदीदा जगह पर वापस जाने का समय आ गया है,यह लेंस के पीछे से कुछ शाश्वत प्रेम कहानियां बनाने का समय है.प्यार और परिवार की जड़ों में डूबी एक बहुत ही खास कहानी. कल सुबह 11 बजे मेरी अगली फिल्म की घोषणा होगी.

2016 में आई थी करण की ऐ दिल है मुश्किल

5 साल पहले साल 2016 में करण जौहर के निर्देशन में बनीं ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज हुई थी, इस फिल्म को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था. फिल्म में अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और फवाद खान लीड रोल में दिखाई दिए थे. पहले भी करण कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, माय नेम इज खान और स्टूडेंट ऑफ दी ईयर जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.

पिछले एक साल में, करण जौहर ने दो वेब एंथोलॉजी – ‘लस्ट स्टोरीज़’ और ‘घोस्ट स्टोरीज़’ के लिए एक सेगमेंट का निर्देशन किया है. इसके अलावा वो अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर ‘सूर्यवंशी’ और रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. करण जौहर साउथ सेंसेशन विजय देवरकोंडा को बॉलीवुड में ‘लिगर’ के साथ लॉन्च कर रहे हैं, जिसमें अनन्या पांडे मेन फीमेल लीड में हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel