ePaper

जब कपिल शर्मा ने राज कुंद्रा से पूछा था- बिना कुछ किए पैसे कैसे कमाते हो?, तेजी से वायरल हो रहा ये VIDEO

20 Jul, 2021 11:52 am
विज्ञापन
जब कपिल शर्मा ने राज कुंद्रा से पूछा था- बिना कुछ किए पैसे कैसे कमाते हो?, तेजी से वायरल हो रहा ये VIDEO

Raj Kundra income, kapil show : बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कॉमेडी किंग राज से उनकी कमाई को लेकर सवाल करते हुए दिख रहे है.

विज्ञापन

Raj Kundra income, kapil show : बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कॉमेडी किंग राज से उनकी कमाई को लेकर सवाल करते हुए दिख रहे है.

दरअसल, ट्विटर पर एक मीडिया यूजर ने द कपिल शर्मा शो का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो उस समय का है जब शो पर शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और शमिता शेट्टी आए थे. इस दौरान कपिल कहते है, ये आपको स्टार्स के साथ फुटबॉल मैच खेलते हुए दिख जाएंगे. कभी फ्लाइट में दिख जाएंगे आपको, कभी शिल्पा को शॉपिग कराने जा रहे है.

आगे वीडियो में कपिल कहते है, पाजी हमें भी बताओ कि बिना कुछ किए पैसे कैसे कमाते हो आप. ये सुनकर शिल्पा, शमिता और सारे दर्शक खूब हंसने लगते है. शो में नवजोत सिंह सिदूध भी इसपर ठहाके लगाते दिख रहे है. वीडियो पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे है.

Also Read: IPL फिक्सिंग से लेकर पहली शादी टूटने तक, इन विवादों में पहले भी फंस चुके हैं राज कुंद्रा

बता दें कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक बयान जारी कर कहा था कि, “फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच मुंबई में अश्लील फिल्मों के निर्माण और उन्हें कुछ ऐप्स के माध्यम से अपलोड करने का मामला दर्ज किया गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इन फिल्मों को पेड मोबाइल एप्लिकेशन पर रिलीज़/स्ट्रीम किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्लील फिल्म शूट करने के बाद इसे ‘वीट्रांसफर’ के जरिए एक विदेशी कंपनी को भेजा जाता था और इसे भारतीय कानून से बचने के लिए विभिन्न ऐप पर अपलोड किया गया था. वहीं, आज इस मामले पर कोर्ट में राज कुंद्रा की पेशी है.

Also Read: युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री ने इस सॉन्ग पर किया धांसू डांस, इंटरनेट पर वायरल हुआ जबरदस्त VIDEO

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें