Kapil Sharma on Wheelchair: कपिल शर्मा को व्हीलचेयर में बैठे देखकर फैंस को लगा शॉक, कॉमेडियन ने गुस्सा में आकर कह दिया उल्लू का पट्ठा . . . Viral Video

Kapil Sharma on Wheelchair: कपिल शर्मा सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. इस दौरान कपिल को देखकर सभी चौंक गए क्योंकि वह व्हील चेयर पर नजर आए. कपिल की तबियत ठीक नहीं है, हालांकि उन्हें क्या हुआ है इस बात का पता नहीं चल सका है.
कपिल शर्मा सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. इस दौरान कपिल को देखकर सभी चौंक गए क्योंकि वह व्हील चेयर पर नजर आए. कपिल की तबियत ठीक नहीं है, हालांकि उन्हें क्या हुआ है इस बात का पता नहीं चल सका है.
कपिल के फैंस हुए परेशान, दे डाली य सलाह
कपिल को इस हाल में देखने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं कि आखिर उनके स्टार को हुआ क्या है. इस दौरान कपिल ने पैपराजी को देखकर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया. कपिल ने इस दौरान ब्लैक कलर का ट्रैक सूट पहना था और ब्लैक कलर का मास्क ही लगाया हुआ था. एक यूजर ने कपिल को सोनू सूद से सलाह लेने का सजेस्शन देते हुए लिखा- ‘क्या हुआ कपिल जी..पिछले 2 रविवार से आप शो में नहीं दिख रहे हैं. परिवार में प्रोफेशनल लाइफ में कोई परेशानी तो नहीं…सोनू सूद जी से सलाह ले सकते हैं.’
#KapilSharma what happened Kapil Ji u r show is absent for last 2 Sundays, Any issue with family & professional life, it's advice able to take help from Sonu Sood Ji…. @SonuSood
— Dinesh Singh (@iamsinghdinesh) February 22, 2021
वीरेंद्र चावला ने अपने पोस्ट में लिखा है, जब हम कपिल का फोटो लेने आगे बढ़े तो उनके बॉडीगार्ड ने हमें धक्का मारा. फोटोग्राफर्स ने कहा कि उन्हें कपिल से बात करनी है तो कपिल ने खुद फोटोग्राफर्स को दूर रहने की बात कहते हुए ‘उल्लू का पट्ठा’ कहा. कपिल का ये गुस्से वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/tv/CLl_wXfgmzf/?utm_source=ig_embed
पिछले दिनों कपिल बनें दूसरी बार पिता
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) दूसरी बार पिता बने हैं. इसकी जानकारी कपिल ने खुद फैंस के साथ शेयर की थी. सोमवार सुबह उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने बेटे को जन्म दिया है. कपिल ने गिन्नी चतरथ से साल 2018 में शादी की थी. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की बेटी अनायरा का पहला जन्मदिन 10 दिसंबर को था और ठीक दो दिनों बाद यानी 12 दिसंबर को कपिल और गिन्नी की दूसरी वेडिंग एनवर्सरी थी.
Posted By: Shaurya Punj
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




