ePaper

Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने सिद्धू मूसेवाला सहित इन सेलेब्स को दी श्रद्धांजलि, फैंस हुए भावुक ; VIDEO

27 Jun, 2022 12:57 pm
विज्ञापन
Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने सिद्धू मूसेवाला सहित इन सेलेब्स को दी श्रद्धांजलि, फैंस हुए भावुक ; VIDEO

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इनदिनों अपनी इंटरनेशनल टूर के लिए कनाडा में हैं. उनके साथ कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर सहित हास्य कलाकारों की अपनी टीम भी है.

विज्ञापन

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपनी इंटरनेशनल टूर के लिए कनाडा में हैं. उनके साथ कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर सहित हास्य कलाकारों की अपनी टीम भी है. उनके इस टूर की तसवीरें सोशल मीडिया पर मौजूद है. लोकप्रिय कॉमेडियन ने 25 जून शनिवार को वैंकूवर में अपने पहले शो की मेजबानी की. इस दौरान उन्होंने दिवंगत गायकों सिद्धू मूसे वाला और केके को श्रद्धांजलि दी. जिसका वीडियो अब सामने आया है.

लीजेंड्स हमेशा जिंदा रहते हैं

इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में केके अपने शो में सिद्धू के हिट ट्रैक 295 को गाते हुए दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि बैकग्राउंड स्क्रीन पर ‘ट्रिब्यूट टू लीजेंड्स’ प्रदर्शित होता नजर आ रहा. जिसमें चार प्रसिद्ध हस्तियों की तसवीरें दिखती हैं- मूसेवाला, केके, कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह संधू और पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू. कपिल शर्मा उनके लिए परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया गया है- लीजेंड्स हमेशा जिंदा रहते हैं.

https://www.instagram.com/p/CfQ70AJlmZj/
कपिल शर्मा के वीडियो पर फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

जैसे ही सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर क्लिप अपलोड किया गया, यह ट्रेंड करने लगा और जल्द ही वायरल हो गया. दिवंगत गायक के प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में कॉमेडियन की इस शुरुआत की प्रशंसा की. एक यूजर ने कमेंट किया, आपकी ये परफॉरमेंस हमेशा याद रहेगी सर. एक और यूजर ने लिखा, श्रद्धाजंलि देने के लिए आपका धन्यवाद सर. एक यूजर ने लिखा, लीजेंड्स कभी नहीं मरते.

https://www.instagram.com/p/CfS2pdvrSjV/
29 मई को सिद्धू मूसे वाला की कर दी गई थी हत्या

गौरतलब है कि, शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें सिद्धू मूसे वाला के नाम से जाना जाता है. 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में उनके पैतृक गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा विवरण वापस ले लिया गया था. बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ केके भी अब हमारे बीच नहीं रहे क्योंकि उन्हें 31 मई को कोलकाता में उनके संगीत कार्यक्रम के बाद कार्डियक अरेस्ट हुआ था.

Also Read: जेनिफर विंगेट ने शेयर की समंदर किनारे से ग्लैमरस तसवीरें, फैंस संग साझा की ये गुडन्यूज
दीप सिद्धू की कार दुर्घटना में हुआ निधन

कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह संधू उर्फ संदीप नंगल अंबियन की मार्च 2022 में पंजाब के जालंधर जिले में एक टूर्नामेंट के दौरान चार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि दीप सिद्धू की इस साल फरवरी में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें