13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव : गुमला में आजसू पार्टी पर भारी पड़ी BJP, सांसद प्रतिनिधि की पत्नी संयुक्ता देवी जीती

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का रिजल्ट अब साफ होने लगा है. गुमला पूर्वी भाग का जिला परिषद पद हॉट सीट रहा. इस सीट पर भाजपा नेता की पत्नी संयुक्ता देवी ने आजूस नेता की पत्नी रोमा गुप्ता को हराकर जिला परिषद सदस्य बनी है.

Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सबसे हॉट सीट गुमला पूर्वी भाग का जिला परिषद पद था. क्योंकि यहां दो भाजपा नेता की पत्नी समेत एक आजसू पार्टी के नेता की पत्नी चुनाव लड़ रही थी. सभी की नजर इस सीट पर थी. लेकिन, यहां भाजपा हावी रहा. आजसू पार्टी को करारी शिकस्त दी है. सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के सिमडेगा जिला के युवा प्रभारी भोला चौधरी की पत्नी संयुक्ता देवी तीन हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने आजसू पार्टी के गुमला जिला अध्यक्ष दिलीपनाथ साहू की पत्नी रोमा गुप्ता को हराया. संयुक्ता देवी को 11 हजार से अधिक वोट मिला है. जबकि रोमा गुप्ता को सात हजार से अधिक वोट मिला है. गिनती शुरू होते ही संयुक्ता देवी हर चरण के मतगणना में बढ़त बनायी हुई थी. संयुक्ता को पूर्वी क्षेत्र के सभी पंचायत से वोट मिला है. वहीं भाजपा नेता शिवदयाल गोप की पत्नी चौथे स्थान पर रही.

सतवंती की हैट्रिक, अध्यक्ष का दावा

घाघरा प्रखंड के पश्चिमी भाग से सतंवती देवी जिला परिषद का चुनाव जीतकर हैट्रिक मारी है. चुनाव जीतने के साथ ही सतवंती ने जिला परिषद के अध्यक्ष का दावा ठोकी है. उन्होंने कहा है कि वह इससे पहले अध्यक्ष रह चुकी है. उनका कार्यकाल बेहतर रहा है. कई विकास के काम किया है. इसलिए इस बार वह पुन: अध्यक्ष के लिए दावा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने साथ दिया है. जनता के लिए काम करना है. यहां बता दें कि सतवंती भाजपा के कदावार नेता अशोक उरांव की पत्नी है. अशोक उरांव 2019 में भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.

जनता का साथ मिला, काम करूंगी : संयुक्ता

पूर्वी क्षेत्र की सबसे युवा उम्मीदवार संयुक्ता देवी है जो जिला परिषद सदस्य बनीं है. यहां बता दें कि संयुक्ता के पति भोला चौधरी पूर्वी क्षेत्र के विकास के लिए हर समय काम करते रहते हैं. समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते हैं. जिसका परिणाम है. जनता ने भोला चौधरी की पत्नी का साथ दिया. जिससे उसकी जीत हुई है. हालांकि भाजपा के ही कुछ लोग भोला चौधरी की पत्नी को हराने में लगे हुए थे. परंतु वोटरों का साथ मिला. सयुक्ता ने कहा कि जनता का साथ मिला है. अब जनता के लिए काम करना है.

Also Read: रांची के बुढ़मू प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में जुटे, 27 को वोटिंग

मध्य क्षेत्र से बेटे केडी सिंह के बाद मां जीती

राजनीति विरासत में मिली है. जनता की सेवा पूर्वजों के समय से करते आ रहे हैं. इसलिए हर चुनाव में जनता का साथ मिला. इससे पहले के चुनाव में केडी सिंह चुनाव जीतकर जिला परिषद सदस्य बने. इसके बाद वे उपाध्यक्ष बने थे. इस बार महिला सीट होने पर केडी सिंह ने अपनी मां सरस्वती सिंह को चुनाव मैदान में उतारा. जनता ने इस बार भी केडी सिंह का साथ दिया और उनकी मां सरस्वती सिंह चुनाव जीती. केडी सिंह ने कहा कि जनता का प्यार मिला है. मध्य क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य किया जायेगा.

जिला परिषद सदस्यों को मिले वोटों की स्थिति

घाघरा प्रखंड के पश्चिमी भाग
शीला कुजूर : 9066 मत
सतवंती देवी : 12041 मत

घाघरा प्रखंड के पूर्वी भाग
पिंकी किंडो : 3756 मत
मंती उरांव : 11898 मत
शन्ता उरांव : 6891 मत

गुमला प्रखंड के मध्य भाग
चंपु देवी : 4505 मत
सरस्वती सिंह : 7899 मत
सुजाता केशरी : 6118 मत
सोमारी उरांव : 3791 मत

विशुनपुर प्रखंड के जिप पद

अशोक खेरवार : 3230 मत
इन्दु कुमारी : 3069 मत
कैलाश उरांव : 2724 मत
जयमंगल उरांव : 1457 मत
पवन उरांव : 5941 मत
महात्मा उरांव : 4915 मत
रविन्द्र उरांव : 1846 मत

गुमला प्रखंड के उत्तरी भाग

अशोक कुमार साहू : 5343 मत
मो जिब्रेल मियां : 4257 मत
तेतरू उरांव : 9308 मत
फैयाज अहमद : 562 मत
सकलु मेहता : 1772 मत
हन्दू भगत : 1688 मत

गुमला प्रखंड के पूर्वी भाग

कलावती देवी : 2884 मत
मीना साहु : 3717 मत
रोमा गुप्ता : 7554 मत
संयुक्ता देवी : 11092 मत

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें