28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव : महिला मुखिया प्रत्याशी की कौन सी हरकत पड़ गयी भारी और रद्द हो गया नामांकन

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: पलामू जिले के हुसैनाबाद के निर्वाची पदाधिकारी ने हुसैनाबाद के उर्दवार मंजुराहा के मुखिया पद के लिए सपना कुमारी द्वारा नामांकन दाखिल करने वक्त दिए गए जाति प्रमाणपत्र को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. इसके साथ ही नामांकन भी रद्द कर दिया.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर गांव-मोहल्ले सियासी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां प्रत्याशी नामांकन में जुटे हैं, वहीं वोटर्स के बीच प्रत्याशियों को लेकर चर्चा जोरों पर है. इस बीच पलामू जिले के हुसैनाबाद में मुखिया प्रत्याशी सपना कुमारी ने नामांकन दाखिल किया. इसमें जाति प्रमाण पत्र में गड़बड़ी पायी गयी है. इसके आलोक में तत्काल प्रभाव से इनका जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया है. इतना ही नहीं, मुखिया प्रत्याशी का नामांकन भी रद्द कर दिया गया है.

मुखिया प्रत्याशी का जाति प्रमाण पत्र रद्द

पलामू जिले के हुसैनाबाद के निर्वाची पदाधिकारी ने हुसैनाबाद के उर्दवार मंजुराहा के मुखिया पद के लिए सपना कुमारी द्वारा नामांकन दाखिल करने वक्त दिए गए जाति प्रमाणपत्र को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. उन्होंने पत्र जारी कर कहा है कि सपना कुमारी के द्वारा गलत ढंग से जाति प्रमाण पत्र निर्गत करा लिया है. इस कारण इनका जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया. इसके साथ ही नामांकन भी रद्द कर दिया गया है.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव: पहले प्रत्याशियों की लोकप्रियता थी अहम, नहीं था पैसों का जोर, बोले पूर्व मुखिया नरेश

जाति प्रमाण पत्र में किया गया है हेरफेर

निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मुखिया प्रत्याशी सपना कुमारी द्वारा नामांकन दाखिल करने समय जो जाति प्रमाण पत्र दिया गया है, उसमें वंशावली में कूट रचना कर अवैध तरीके से प्रविष्ट कर सत्यापित करा लिया गया है, जो गैरकानूनी है. इसे गंभीरता से लेते हुए जाति प्रमाण पत्र को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है.

Also Read: Tata Motors Grade Revision 2022: टाटा मोटर्स के 5600 कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 17 हजार रुपये बढ़ा वेतन

जांच में पायी गयी गड़बड़ी

मुखिया प्रत्याशी सपना कुमारी (पति-सुजीत राम) पलामू जिले के हुसैनाबाद के जपला स्थित झरहा की रहने वाली हैं. इनके द्वारा मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया था. इसमें जाति प्रमाण पत्र में गड़बड़ी पायी गयी है. जांच के क्रम में जाति प्रमाण पत्र में गड़बड़ी पाये जाने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से रद्द क दिया गया है.

Also Read: झारखंड के लातेहार में अपराधियों का तांडव, झामुमो नेता दिलशेर खान की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें