19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: घर बैठे मंगा सकते हैं मां छिन्नमस्तिके मंदिर का प्रसाद, रजरप्पा में शुरू हुई प्रसादम योजना

झारखंड के रजरप्पा में प्रसादम योजना की शुरुआत हुई है. अब आप मां छिन्नमस्तिके का प्रसाद घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं. इसके लिए भारतीय डाक विभाग ने व्यवस्था सुलभ करायी है. 251 रुपये या 501 रुपये का मनीऑर्डर भेजकर आप प्रसाद मंगा सकते हैं.

Jharkhand News (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार, रजरप्पा) : झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा मंदिर का प्रसाद आप घर बैठे मंगा सकते हैं. गुरुवार को भारतीय डाक विभाग झारखंड प्रमंडल व रजरप्पा मंदिर न्यास समिति द्वारा संयुक्त रुप से छिन्नमस्तिके परिसर में प्रसादम् कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक हजारीबाग रूपक सिन्हा व विशिष्ट सहायक डाक अधीक्षक रामगढ़ कुणाल प्रियदर्शी एवं रजरप्पा न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काट कर इसका उद्घाटन किया.

Undefined
Jharkhand news: घर बैठे मंगा सकते हैं मां छिन्नमस्तिके मंदिर का प्रसाद, रजरप्पा में शुरू हुई प्रसादम योजना 2

इस मौके पर डाक अधीक्षक श्री सिन्हा ने कहा कि कि डाक विभाग के प्रयास से अब देश के कोने-कोने तक मां छिन्नमस्तिके देवी का प्रसाद पहुंचेगा. जो श्रद्धालु रजरप्पा मंदिर नहीं पहुंच पाते हैं, वैसे भक्त घर से ही यहां का प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि देवघर के अलावे देश के कई मंदिरों में डाक विभाग यह योजना चला रही है. डाक विभाग की मदद से श्रद्धालुओं को आसानी से मंदिर का प्रसाद मिल सकेगा. साथ ही कहा कि डाक विभाग लोगों के सुविधाओं का पूरा ख्याल रखता है. लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए विभाग हमेशा प्रयासरत रहती है.

Also Read: Jharkhand News : धोती-साड़ी योजना, हरा राशन कार्ड व धान बेचने वाले किसानों को लेकर क्या बोले झारखंड के सीएम

इससे पूर्व डाक अधीक्षक मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. डाक अधीक्षक व सहायक डाक अधीक्षक के रजरप्पा पहुंचने पर सचिव शुभाशीष पंडा, लोकेश पंडा एवं शाखा सचिव सर्वेश कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया.

मालूम हो कि गत 15 सितंबर को झारखंड डाक परिमंडल के अंतर्गत आने वाले डोरंडा प्रधान डाकघर परिसर में रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिके देवी का प्रसाद घर- घर पहुंचाने की अनूठी योजना की शुरुआत हुई थी. इस योजना का शुभारंभ डाक सेवा बोर्ड, नई दिल्ली के सदस्य मर्विन अलेक्सजेंडर व झारखंड डाक परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल जलेश्वर कहर ने संयुक्त रूप से किया था.

इसके बाद गुरुवार (30 सितंबर, 2021) को रजरप्पा मंदिर में इस योजना का उद्घाटन किया गया. मौके पर ब्रजेश पंडा, नवीन पंडा, गुड्डू पंडा, राकेश पंडा, पोस्टमास्टर रामगढ़ कोर्ट सुमन भारती, शाखा डाकपाल हेसापोड़ा सुदीप कुमार गोस्वामी, संजय कुमार, अरविंद कुमार, शाखा डाकपाल मानसी भट्टाचार्जी, सृष्टि कुमारी, इम्तियाज आलम, सहरूद्दीन, सत्यनारायण गुप्ता, प्रदीप कुमार, एस एन पांडेय, देवेंद्र कुमार रवि, धर्मनाथ कुमार, चंद्रशेखर महतो, भीम राम, संदीप भारती सहित कई लोग मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand: चारा घोटाला को उजागर करने वाले IAS अधिकारी अमित खरे व झारखंड के प्रभारी DGP रहे एमवी राव हुए रिटायर प्रसादम के लिए ऐसे करना होगा ऑर्डर

मां छिन्नमस्तिके देवी का प्रसाद घर पर पाने के लिए श्रद्धालु उप डाकघर, गोला के नाम पर 251 रुपये या 501 रुपये का मनीऑर्डर भेज सकते हैं. मनीऑर्डर भेजने के बाद 200 ग्राम और 500 ग्राम पैक का प्रसाद श्रद्धालुओं द्वारा दिये गये पते पर डाक विभाग द्वारा पहुंचाया जायेगा. प्रसाद के रूप में मां छिन्नमस्तिके देवी का फोटो, बेलपत्र, भभूत, धागा, पेड़ा और चूड़ा श्रद्धालुओं के लिए न्यास समिति द्वारा तैयार डब्बे को स्पीड पोस्ट से भेजा जायेगा. इस योजना के शुभारंभ के मौके पर समिति के अध्यक्ष अशेष पंडा, शुभाशीष पंडा, वरिष्ठ पुजारी अजय पंडा, पोस्टमास्टर जनरल संजीव रंजन, डाक निदेशक सत्यकाम सहित कई मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें