38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गिरिडीह में दुकान और घर को तोड़ते घुसी तेज रफ्तार पिकअप वैन, देखें PHOTOS

गिरिडीह में तेज रफ्तार पिकअप वैन दीवारों के तोड़ते हुए दुकान और घर में जा घुसी. इस घटना में दुकानदार समेत तीन लोग घायल हो गए. वहीं दुकान और घर की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

Undefined
गिरिडीह में दुकान और घर को तोड़ते घुसी तेज रफ्तार पिकअप वैन, देखें photos 8

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग के बेलाटांड महदईया मोड़ के समीप देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप वैन दुकान व घर में घुस गई. इस घटना के बाद दुकान और घर की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

Undefined
गिरिडीह में दुकान और घर को तोड़ते घुसी तेज रफ्तार पिकअप वैन, देखें photos 9

टक्कर इतनी जोरदार थी की फास्टफुड दुकान में रखे सामानों के साथ दुकान में काम कर रहे दुकान संचालक भूनेश्वर वर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उन्हें इलाज के लिये सादर अस्पताल भेजा गया.

Undefined
गिरिडीह में दुकान और घर को तोड़ते घुसी तेज रफ्तार पिकअप वैन, देखें photos 10

गनीमत रही की दुकान में उस वक्त जायदा भीड़ नहीं थी. गाड़ी में प्लास्टिक पाइप लोड थी, बताया जा रहा की गाड़ी मोतीलेदा का ही है.

Undefined
गिरिडीह में दुकान और घर को तोड़ते घुसी तेज रफ्तार पिकअप वैन, देखें photos 11

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात गिरिडीह की ओर देवघर की और जा पाइप से लोड पिकअप JH10CP9603 गाड़ी बेलाटांड़ महदईया मोड़ के पास अनियंत्रित हो कर एक फास्ट फूड दुकान में घुस गई.

Undefined
गिरिडीह में दुकान और घर को तोड़ते घुसी तेज रफ्तार पिकअप वैन, देखें photos 12

घटना में दुकान का संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही दुकान के आगे खड़ी एक बाइक भी वाहन की चपेट में आ गयी.

Undefined
गिरिडीह में दुकान और घर को तोड़ते घुसी तेज रफ्तार पिकअप वैन, देखें photos 13

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर नशे में था. घटना के बाद लोगों ने गाड़ी को अपने कब्जे में कर लिया हैं और नुकसान तथा इलाज की भरपाई की मांग की.

Undefined
गिरिडीह में दुकान और घर को तोड़ते घुसी तेज रफ्तार पिकअप वैन, देखें photos 14

घटना की जानकारी बेंगाबाद थाना को दी गई जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को अपने हिरासत में ले लिया और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई.

Also Read: PHOTOS: गिरिडीह में लगातार बारिश के कारण नौलखा डैम का कलवर्ट बहा, खेतों में लगी फसलें हुईं बर्बाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें